scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Happy Birthday Shahid Kapoor: इन सुपरहिट फिल्मों को शाहिद कपूर ने ठुकराया, जिंदगी भर रहेगा मलाल

शाहिद कपूर
  • 1/8

जिंदगी में हम कभी कभी ऐसे फैसले ले लेते हैं जिनपर हमें बाद में पछतावा होता है. अब एक्टर्स को ही देख लीजिए, काफी बार ऐसा होता है जब वे फिल्मों के ऑफर ठुकरा देते हैं और वो फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाती है. एक्टर शाहिद कपूर जो कि 25 फरवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, उनके साथ भी कई बार ऐसा हुआ है.

शाहिद कपूर
  • 2/8

शाहिद कपूर की फिल्मोग्राफी में एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. लेकिन क्या आप उन मूवीज के बारे में जानते हैं जिन्हें एक्टर ने ठुकराया था. मजेदार बात ये रही कि ये मूवीज जबरदस्त हिट हुईं. अगर शाहिद ये मूवी कर लेते तो शायद उनका करियर और स्टारडम आज कुछ और ही होता. जानते हैं शाहिद की रिजेक्टेड उन मूवीज के बारे में.

 रंग दे बसंती
  • 3/8

रंग दे बसंती

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कबीर सिंह स्टार ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर मूवी रंग दे बसंती ठुकरा दी थी. इस कल्ट मूवी को साइन ना करने का एक्टर को अफसोस भी है. नेहा धूपिया के टॉक शो में शाहिद ने ये खुलासा किया था. एक्टर ने कहा था- मुझे फिल्म रंग दे बसंती ना करने का मलाल है. वे चाहते थे मैं सिद्धार्थ का रोल प्ले करूं. मैं स्क्रिप्ट पढ़ते हुए रो पड़ा था. मुझे ये रोल पसंद भी आया था. लेकिन मैं इस फिल्म के लिए टाइम नहीं निकाल सका था.
 

Advertisement
रॉकस्टार
  • 4/8

रॉकस्टार


इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार जिसने नहीं देखी तो समझो क्या ही मिस कर दिया. रणबीर कपूर के करियर में ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई. खबरों के मुताबिक, इस रोल के लिए पहले शाहिद को अप्रोच किया गया. इम्तियाज ने शाहिद को जब वी मेट और रॉकस्टर में से कोई एक फिल्म को सलेक्ट करने का ऑप्शन दिया था. इसके बाद क्या हुआ वो सबके सामने है.

शाहिद कपूर
  • 5/8

The Reluctant Fundamentalist


मीरा नायर की फिल्म The Reluctant Fundamentalist जो कि इसी नाम की नोवेल पर बेस्ड थी. शाहिद को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने मौसम साइन कर ली थी. जिस वजह से वो ये मूवी नहीं कर पाए थे.
 

शुद्ध देसी रोमांस
  • 6/8

शुद्ध देसी रोमांस


सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म पहले शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी.  rom-com मूवी को शाहिद ने करने से इनकार कर दिया था. तब सुशांत की कास्टिंग हुई. सुशांत की इस मूवी ने अच्छा बिजनेस किया था.
 

बैंग बैंग
  • 7/8

बैंग बैंग


ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म बैंग बैंग तो आपको याद ही होगी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पहले लीड रोल के लिए शाहिद को अप्रोच किया था. लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था. कमाल की बात ये है कि बैंग बैंग और शाहिद की हैदर एकसाथ रिलीज हुई थी. हैदर के लिए शाहिद ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. वहीं बैंग बैंग 100 करोड़ क्लब में शामिल रही.

रांझणा
  • 8/8

रांझणा


आनंद एल राय की फिल्म रांझणा भी शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी. एक्टर को धनुष का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया, तब धनुष की कास्टिंग हुई. धनुष को इस रोल में काफी पसंद किया गया. बॉलीवुड में इस फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया था.

Advertisement
Advertisement