scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान खान-आलिया भट्ट से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक रंगों में सराबोर हुए बॉलीवुड एक्टर्स, ऐसे किया फैंस को विश

कियारा आडवाणी
  • 1/9

होली की हर जगह धूम है, बॉलीवुड एक्टर्स भी इसमें रंगे हुए हैं. बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी फैंस को बधाई दी. कियारा ने अपनी हल्दी फंक्शन की तस्वीरों को शेयर कर फैंस को विश किया. दोनों इस फोटो में प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 2/9

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फोटो शेयर किया, जहां दोनों को होली के रंगों में रंगे हुए देखा जा सकता है. इस फोटो को शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा, 'मिसेज के साथ पहली होली'. एक्टर के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट्स किए हैं. 

करिश्मा कपूर
  • 3/9

करिश्मा कपूर ने भी होली खेलते हुए फोटो शेयर की. सफेद सूट में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं. फोटो शेयर कर करिश्मा ने लिखा- कैसे ये शुरू हुआ और कैसा ये जा रहा है.

Advertisement
सलमान खान
  • 4/9

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने होली पर एक सिंपल सी फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. सलमान ने अपनी इस लेटेस्ट फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- मेरी तरफ से सभी को होली के ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

करीना कपूर
  • 5/9

पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर अपने बच्चों के साथ कैंडिड अंदाज में नजर आईं. उन्होंने फैंस को होली विश करते हुए लिखा- मैं इंतजार नहीं सकती होली खेलकर थकने के बाद नींद लेने का. मिस यू सैफू.

कृति सेनन
  • 6/9

कृति सेनन ने अपने परिवार के साथ रंगों वाली फोटो शेयर की. एक्ट्रेस के साथ उनकी मां, पापा, बहन और पालतू जानवर भी स्माइल करते दिखे. कृति ने लिखा- हैप्पी होली हमारी ओर से आपको.

भूमि पेडनेकर
  • 7/9

भूमि पेडनेकर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो रंगों को उड़ाती दिख रही हैं. सूट-दुपट्टा-झुमका में भूमि बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस को विश कर भूमि ने लिखा हैप्पी होली. 

आलिया भट्ट
  • 8/9

कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट इन दिनों कश्मीर में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. जहां से उन्होंने एक फोटो शेयर कर फैंस को होली की बधाई दी. आलिया पिंक कलर के कपड़ों में काफी चमकती दिखीं और साथ में एक छाता भी लिया हुआ है.

शिल्पा शेट्टी
  • 9/9

शिल्पा शेट्टी हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं. होली पर भी शिल्पा मस्ती में झूमती दिखाई दीं. अपने बच्चों के साथ खेलती शिल्पा ने वीडियो शेयर कर सेलिब्रेशन की झलक दिखाई और फैंस को विश किया.

(Photo Credit: Instagram)

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement