scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Har Ghar Tiranga: बॉलीवुड के सुपरस्टार कैसे मना रहे हैं आजादी का अमृत महोत्सव, देखें Photos

विक्की कौशल
  • 1/12

आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा' मुहिम की शुरुआत की. इस मुहिम में केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की. अब बॉलीवुड भी इस रंग में रंगा नजर आ रहा है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal Instagram) ने इस मुहिम में अपना योगदान देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी डीपी बदल दी है. आइये दिखाते हैं आपको बाकी सेलेब्स की फोटोज.

वरुण धवन
  • 2/12

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी हर घर तिरंगा मूवमेंट का सहयोग करते हुए, पूरी तरह से देश प्रेम में डूबे दिखे. एक्टर ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल डाली है. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 3/12

शेरशाह फिल्म से आप सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन तो हो ही गए होगे. फिल्म में जो देश के प्रति उनकी भक्ति थी वो असल जिंदगी में भी देखने को मिल रही है. एक्टर ने भी अपनी इंस्टा प्रोफाइल को तिरंगे में बदल दी है.

Advertisement
सलमान खान
  • 4/12

बात अगर देशप्रेम की हो तो हमारे बींग ह्यूमन सलमान खान कहां पीछे रहने वाले हैं. सलमान खान ने भी हर घर तिरंगा अभियान का साथ देते हुए अपने घर पर तो तिरंगा लगाया ही साथ ही सोशल मीडिया प्रोफाइल भी बदल दी है.

कृति सेनन
  • 5/12

नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन के इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कृति भी आजादी के रंग में डूबी नजर आईं. उन्होने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर को तिरंगे से बदल दिया है.

अनुपम खेर
  • 6/12

देशभक्ति की बात हो और अनुपम खेर का जिक्र ना आए, ये तो मुमकिन ही नहीं है. अनुपम खेर ने ट्विटर पर भारतीय तिरंगे के साथ ना सिर्फ फोटो शेयर की बल्की उसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी लगाई है. अनुपम ने अपने घर पर भी तिरंगा लगाया है.

अनिल कपूर
  • 7/12

अनिल कपूर एक जिंदादिल इंसान है. अनिल कपूर ने भी हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग देते हुए अपने घर पर भारतीय झंडा फहराया और ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी चेंज की है. 

अक्षय कुमार
  • 8/12

अक्षय कुमार कितने देशभक्त हैं, इस बात से उनके सभी फैंस वाकिफ है. एक्टर मिलिट्री बैकग्राउंड से भी ताल्लुक रखते हैं. अक्षय ने भी अपने घर पर भारतीय झंडा फहराया है, वहीं ट्विटर की डीपी भी तिरंगा से अपडेट की है. 

अजय देवगन
  • 9/12

अजय देवगन सिर्फ देशभक्ति वाली फिल्में ही नहीं करते, बल्कि देश के लिए उतना ही प्रेम भी रखते हैं. अजय देवगन ने भी हर घर तिंरगा अभियान में सहयोग देते हुए अपनी डीपी में तिरंगा लगाया है.

Advertisement
शाहरुख खान
  • 10/12

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने देश के लिए प्रेम जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने घर पर भारतीय झंडा लगाया और अपने बेटे अबराम के हाथों फहराया है. शाहरुख के पूरे परिवार ने देश को आजादी के दिन की बधाई दी है. 

कार्तिक आर्यन
  • 11/12

कार्तिक आर्यन ने भारतीय जवानों के साथ दिन बिताया और उन्हीं के साथ तिरंगा भी फहराया. कार्तिक ने सभी के साथ की तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर में अपडेट किया है. यही नहीं कार्तिक ने अपने घर पर भी भारतीय झंडा लगाया है.

आमिर खान
  • 12/12

लिस्ट में आमिर खान का भी नाम आता है. आमिर ने अपने घर की बालकनी में तिरंगा लगाया है. हर घर तिरंगा अभियान में आमिर ने भी पूरा सहयोग दिया है.

 

(Photo Courtesy: Instagram/Twitter)

Advertisement
Advertisement