भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक का बेटा अगस्त्य दो महीने का हो गया है. हार्दिक की पत्नी नताशा ने लॉकडाउन के दौरान 30 जुलाई को अगस्त्य को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी के वक्त से ही नताशा और हार्दिक तस्वीरें शेयर करते रहे हैं और अब तो दोनों के ही अकाउंट से ज्यादातर अगस्त्य की तस्वीरें ही शेयर की जाती रहती हैं.
नन्हा अगस्त्य बहुत जल्द ही इंटरनेट यूजर्स का भी चहेता बन गया है. उसकी तस्वीरें फैन्स अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
अगस्त्य के 2 महीने का होने पर हार्दिक और नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी लाइन पर ये खबर शेयर की है. नताशा ने तो अपने लाडले बेटे की एक तस्वीर भी शेयर की है.
नताशा ने जहां अगस्त्य को गोद में लिए हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है वहीं आईपीएल में बिजी हार्दिक जाहिर तौर पर इस खास मौके को मिस कर रहे होंगे.
हालांकि हार्दिक ने भी अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स वाली जर्सी को अगस्त्य के लिए तैयार करके उसकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
हार्दिक ने इस टीशर्ट के साथ लिखा, "हमारा बेटा 2 महीने का हो गया है." इस फोटो में उन्होंने नताशा को भी टैग किया है.