भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इसी साल जनवरी में मॉडल कम एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच से सगाई की थी. मई के महीने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद 30 जून को नताशा ने अगस्त्य को जन्म दिया था.
सोशल मीडिया पर नताशा काफी एक्टिव रहती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने हर बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं अगस्त्य के पैदा होने के बाद नताशा की फिटसे भी सुर्खियों में बनी रही.
ऐसा देखा जाता है कि प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ जाता है. लेकिन नताशा की सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज को देख सभी हैरान रह गए. वे ना सिर्फ काफी फिट दिखाई दे रही थीं, बल्कि उन्होंने वजन भी काफी कम किया था.
ऐसे में सभी के मन में ये सवाल था कि नताशा ने इतनी जल्दी अपना वजन कैसे कम लिया? ऐसी कौन सी डाइट थी जिसे फॉलो कर नताशा ने खुद को फिर फिट बना लिया. कई लोगों ने उनसे ये सवाल पूछा था.
खुद नताशा स्टैनकोविच ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में इस बारे में लिखा है. नताशा लिखती हैं- मुझ से कई लोग पूछ रहे हैं कि मैंने वजन कैसे कम किया. अब मैं जिम जाने में या फिर कह लीजिए बहुत मुश्किल ट्रेनिंग में विश्वास नहीं रखती हूं. ये बस हेल्दी डाइट की वजह से हुआ है.
नताशा के मुताबिक उनके अच्छे जीन और हेल्दी डाइट ही वो राज है जिसकी मदद से प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने फिर अपना वजन इतनी जल्दी कम लिया. नताशा का ये जवाब सभी हैरान भी कर गया है. सभी को यही लगा था कि एक्ट्रेस ने काफी वर्कआउट किया होगा.
मालूम हो कि हार्दिक पांड्या इस समय अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहे हैं. वे इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, ऐसे में अगले साल ही अब नताशा और अपने बेटे से मिल पाएंगे.