क्रिकटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. जब से दोनों के रिश्ते का खुलासा हुआ है तभी से दोनों के चर्चे हो रहे हैं. इसके बाद दोनों के बेटे के जन्म की वजह से भी हार्दिक और नताशा फैंस के फेवरेट बन गए.
हार्दिक और नताशा अक्सर एक-दूसरे पर अपना प्यार लुटाते रहते हैं. ऐसे में हार्दिक मंगेतर नताशा के जन्मदिन पर पीछे कैसे रहने वाले थे. आज, 4 मार्च को नताशा स्टानकोविक अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हार्दिक ने अपनी खूबसूरत अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा स्टानकोविक संग अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. हार्दिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी बेबी. यह तुम्हारा जन्मदिन है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि तुमने अगस्त्या के रूप में मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है. मैं खुशनसीब हूं.'
हार्दिक पंड्या द्वारा शेयर की गई इन फोटोज को काफी पसंद किया जा रह है. इस पर न सिर्फ फैंस बल्कि स्टार्स भी कमेंट कर नताशा को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक और नताशा की जोड़ी और उनके बेटे पर भी प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि हार्दिक पंड्या भारतीय किक्रेट टीम का अहम हिस्सा हैं. वह टीम के ऑल राउंडर हैं. साथ ही वह आईपीएल में टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. नताशा की बात करें, तो वह एक सर्बियन डांसर और मॉडल हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'सत्याग्रह' के जरिए कदम रखा था.
नताशा को पहचान रैपर बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से मिली थी. इस गाने में उनकी अदाओं के खूब चर्चे हुए थे. इसके बाद रियलिटी शो नच बलिए में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ आई थीं. जहां सभी उम्मीद कर रहे थे कि अली और नताशा के बीच रोमांस फिर शुरू होगा वही हार्दिक संग रिश्ते का ऐलान कर उन्होंने सभी को चौंका दिया था.