प्रियंका चोपड़ा से अफेयर, ऋतिक रोशन के हमशक्ल और पहली ही फिल्म से पॉपुलैरिटी... यह सब देखने वाले एक्टर हरमन बवेजा आज क्या कर रहे हैं, इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. हरमन ने अपने फिल्मी करियर में बड़े बदलाव देखे, एक अफेयर की वजह से लाइमलाइट पाई और फिर गायब हो गए. आज उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके बारे में कुछ बातें:
बॉलीवुड में पहली ही फिल्म से अच्छी फैन फॉलोइंग बनाने वाले एक्टर हरमन बवेजा का जन्म 13 नवंबर 1980 को हुआ था. हरमन ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उन्हें ऋतिक रोशन का हमशक्ल कहा जाता था. हरमन की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री भी बेहद धमाकेदार हुई थी. हालांकि उनका फिल्मी करियर आगे चलकर कुछ खास नहीं रहा. वहीं प्यार के मामले में भी हरमन को निराशा ही हाथ लगी.
चंडीगढ़ में जन्मे हरमन फिल्म निर्माता हैरी बवेजा के बेटे हैं. हरमन ने साल 2008 में फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में हरमन के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी थीं. इस फिल्म से ही दोनों के अफेयर के चर्चे आम हो गए थे. हालांकि ये लव स्टोरी ज्यादा चल नहीं पाई. हरमन ने अपने और प्रियंका के ब्रेकअप के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुद ही बात की थी.
एक इंटरव्यू के दौरान हरमन ने बताया था कि उनके पास प्रियंका के लिए समय नहीं था. उनकी दो फिल्में पहले ही फ्लॉप हो गई थीं, इसलिए उन पर प्रेशर बढ़ गया था. वे अपनी तीसरी फिल्म पर फोकस कर रहे थे. 'व्हॉट्स योर राशि' उनके लिए काफी अहम थी. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें अपने पर्सनल स्पेस में किसी को जगह न देने की हिदायत दी थी.
हरमन ने ये भी बताया कि प्रियंका उनसे टाइम देने के लिए कहती रहती थीं. लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. इस कारण दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और दोनों अलग हो गए. वहीं दोनों के ब्रेकअप के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि प्रियंका ने ही हरमन से रिश्ता तोड़ा था, क्योंकि वे खुद को एक सफल एक्टर के तौर पर स्थापित नहीं कर सके थे.
प्रियंका से अलग होने के बाद भी हरमन बवेजा का कुछ खास नहीं हो पाया. उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स नहीं मिले और जो काम उन्होंने किया उसे जनता ने खास पसंद नहीं किया. उन्होंने प्रियंका के बाद बिपाशा बसु को डेट किया लेकिन वो रिश्ता भी टूट गया. ऐसे ही करते हुए हरमन बड़े पर्दे से भी गायब हो गए थे.
फिर जब दोबारा हरमन बवेजा को देखा गया तो उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था और वह बिल्कुल पहचान नहीं आ रहे थे. तब हरमन के बिल्कुल बदले लुक के चर्चे खूब हुए. हालांकि उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी दोबारा नहीं की.
अब हरमन बवेजा की एक फिल्म सीधे टीवी पर रिलीज होने जा रही है. असल में निर्माता बोनी कपूर ने साल 2006 में रिलीज हुई सिद्धार्थ, प्रकाश राज और जयसुधा स्टारर फिल्म ‘बोम्मारिलू’ के हिंदी रीमेक राइट्स खरीदे थे और मशहूर लेखक अनीस बज्मी को बतौर लेखक लेकर इसे हिंदी में बना डाला था.
निर्माता हैरी बवेजा के बेटे हरमन तब हिंदी सिनेमा में हीरो बनने की चाहत रखते थे और बोनी ने हरमन को ही इसके लीड कास्ट में ले लिया. साथ में हीरोइन थीं जेनेलिया डीसूजा. हरमन स्टारर बोनी कपूर की जिस फिल्म को अब सीधे टीवी पर रिलीज करने की बात फाइनल हुई है, उसका नाम है, ‘इट्स माई लाइफ’. यह फिल्म 29 नवम्बर को टीवी पर आएगी.