हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं. हरनाज ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात देकर इस खिताब को अपने नाम किया है. हरनाज के जरिए भारत को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने का मौका मिला है. इससे पहले लारा दत्ता ने साल 2000 में इस खिताब को जीता था.
प्रतियोगिता को जीतने से पहले हरनाज कौर संधू ने भारत को अपना एक आउटफिट समर्पित किया था. उन्होंने अपनी नेशनल कॉस्ट्यूम को पहना था. इसमें वह भारतीय रानी बनी थीं. उनका आउटफिट बेहद रॉयल था.
अपने लुक के बारे में बात करते हुए हरनाज कौर संधू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा, ''मेरी नेशनल कॉस्ट्यूम एक महिला का रॉयल विजुअल रिप्रेटेशन है, जो एक भारतीय रानी को दर्शाता है. यह ताकतवर लेकिन नाजुक है. इसके एलिमेंट महिलाओं की सुरक्षा प्रवृत्ति के प्रतीक हैं.''
अपनी ड्रेस की खासियत के बारे में बात करते हुए हरनाज कौर संधू ने बताया, ''इस कॉस्ट्यूम के मुख्य एलिमेंट मिरर और अम्ब्रेला है. इसका नेशनल कॉस्ट्यूम का रंग गुलाबी है.'' हरनाज की इस कॉस्ट्यूम को डिजाइनर अभिनव मिश्रा ने बनाया था. ऐसे में उन्होंने डिजाइनर का शुक्रिया अदा किया है.
हरनाज कौर संधू ने अपनी स्टेज पर दी परफॉरमेंस को देश की ताकतवर महिलाओं को समर्पित किया था. उन्होंने इस बारे में बताते हुए लिखा, ''मैं अपनी परफॉरमेंस उस ताकतवर महिलाओं को समर्पित करती हूं जो रोज मुस्कुराते हुए जिंदगी की जंग लड़ती हैं. तुम योद्धा हो और किसी को इससे अलग कुछ बोलने मत दो.''
21 साल की हरनाज कौर संधू ने 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता को जीता है. यह प्रतियोगिता इजराइल के Eilat में आयोजित हुई. प्रतियोगिता के जज पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल थीं.
हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया. विजेता के रूप में अपने नाम का ऐलान होने पर हरनाज कौर संधू रो पड़ी थीं. वहीं Andrea के ताज पहनाने के बाद उनकी खुशी देखने लायक थी.