Harshaali Malhotra Birthday: 2015 में सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) के जरिये एक छोटी सी बच्ची को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराया. फिल्म में छोटी सी बच्ची का नाम मुन्नी था और रियल लाइफ में लोग उन्हें हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के नाम से जानते हैं.
'बजरंगी भाईजान' फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी के कैरेक्टर को सिर्फ निभाय नहीं, बल्कि उसे जीया भी है. शायद यही वजह है जो आज भी लोग उस प्यारी सी बच्ची की सूरत को भूल नहीं पाये हैं.
समय किसी के लिये नहीं ठहरता. सलमान खान की मुन्नी भी अब बड़ी हो चुकी है. लोग भी जानने चाहते हैं कि आखिर उनकी चाहेती मुन्नी अब है कहां और कैसी दिखती है.
3 जून को अपना 14वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हर्षाली मल्होत्रा पहले से काफी बदल चुकी हैं. इतना बदल चुकी हैं कि हर्षाली को पहली नजर में देख कर उन्हें पहचान मुश्किल होता है कि ये वही बच्ची है, जो सलमान की फिल्म में मुन्नी बनी थी.
वक्त के साथ चाइल्ड एक्ट्रेस की पर्सनैल्टी तो बदली है, लेकिन उनके पसंदीदा एक्टर नहीं. सलमान कल भी हर्षाली के फेवरेट एक्टर थे और आज भी वो उनके साथ ही फिल्म करना चाहती हैं.
सवाल ये भी है कि आखिर पर्दे पर मुन्नी के रोल में शोहरत पाने वाली हर्षाली ग्लैमर वर्ल्ड से दूर क्यों हैं. 'बजरंगी भाईजान' में उन्हें खूब पसंद किया था. इस हिसाब अब तक उन्हें कई फिल्में और टीवी शोज का हिस्सा बन जाना चाहिये था.
इस बारे में बात करते हुए हर्षाली मल्होत्रा ने कहा था कि अब तक उन्हें कई फिल्मों, टीवी और ओटीटी शोज के लिये अप्रोच किया जा चुका है. पर उन्हें एक अच्छी कहानी का इंतजार है. कहानी अच्छी लगते ही वो फिर से अभिनय की दुनिया में वापसी करेंगी.
'बजरंगी भाईजान' के बाद हर्षाली मल्होत्रा 'सावधान इंडिया', 'कबूल है', 'लौट और त्रिशा' और 'सबसे बड़े कलाकार' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हर्षाली इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस को उनकी लाइफ की अपडेट देती रहती हैं. इसके अलावा वो अपनी आगे की पढ़ाई भी कर रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुन्नी के रोल के लिये फिल्म की टीम ने करीब हजार से ज्यादा लड़कियों का ऑडिशन लिया था. इसके बाद उन्हें इस रोल के लिये हर्षाली मिल थीं. हर्षाली का हालचाल तो मिल गया. अब जल्दी से उन्हें बर्थडे विश कर देते हैं.
Happy Birthday Harshaali Malhotra!
PHOTOS: Harshaali Malhotra Instagram