scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलीम खान संग खूबसूरत है हेलेन का रिश्ता, ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

हेलेन
  • 1/7

बॉलीवुड में वैसे तो आइटम सॉन्ग का चलन काफी आम हो चुका है, लेकिन जब सवाल आता है कि इसकी शुरुआत कब हुई थी, वो पहला मौका कब था जब बड़े पर्दे पर तड़कता-भड़कता डांस दिखाया गया था. इसका जवाब था हेलेन, एक ऐसी अभिनेत्री जिन्होंने अपने डांस के दम सभी के दिल पर राज किया.

हेलेन
  • 2/7

हेलेन को मात्र 19 साल की उम्र में बड़ा ब्रेक मिल गया था. फिल्म हावड़ा ब्रिज में काम कर हेलेन ने अपने करियर को सही दिशा दे दी थी. उस फिल्म का गाना मेरा नाम चिन चिन चू ने उन्हें सभी की नजरों में ला दिया था.

हेलेन संग सलीम खान
  • 3/7

इसके बाद उनका फिल्मी करियर तो सरपट दौड़ता रहा, उन्होंने कई बेहतरीन गानों पे डांस भी किया. फिर चाहे वो पिया तू अब तो आजा हो या फिर मुंगड़ा-मुंगड़ा हो, हेलेन का जादू सिर चढ़कर बोला.
 

Advertisement
हेलेन संग सलीम खान
  • 4/7

लेकिन इस एक्ट्रेस की निजी जिंदगी हमेशा उतार-चढ़ाव का शिकार रही. हेलेन ने बड़े डायरेक्टर पीएन अरोड़ा संग शादी की थी. लेकिन 16 साल बाद उन्होंने पीएन को छोड़ दिया. पीएन को छोड़ते ही हेलेन की जिंदगी बदल गई. वे आर्थिक संकट से जूझने लगीं.

हेलेन संग सलीम खान
  • 5/7

जब हेलेन को आत्महत्या जैसे ख्याल भी आने लगे, उस समय उनकी जिंदगी में सलीम खान ने दस्तक दे दी. 1962 में फिल्म काबिल खान के वक्त दोनों हेलेन और सलीम एक दूसरे से टकराए थे.
 

हेलेन संग सलीम खान
  • 6/7

उस समय हेलेन ने अपनी सारी परेशानी सलीम खान को बताई थी. सलीम भी हेलेन की हर तकलीफ दूर करना चाहते थे. वे उन्हें दिल से पसंद करने लगे थे. लेकिन उनकी ये नजदीकी तब देखने को मिल रही थी, जब वे पहले से शादीशुदा थे.

हेलेन संग सलीम खान
  • 7/7

लेकिन सलीम ने तब परेशान हेलेन को सहारा देने के लिए उन्हें अपनी जिंदगी में अपना लिया था. उन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद भी हेलेन को वो जगह दी जो शायद किसी दूसरे को कभी ना मिले. अब इतने साल बाद भी दोनों साथ हैं और काफी खुश नजर आते हैं.

Advertisement
Advertisement