scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Hello Hall Of Fame Awards 2022: अवॉर्ड शो में कृति-कियारा के गाउन ने बटोरी लाइमलाइट, कटरीना कैफ के पति ने क्या पहना?

करण जौहर
  • 1/11

मुंबई में बॉलीवुड के सितारों के लिए रविवार की रात काफी खुशनुमा थी. इस रात को Hello Hall Of Fame Awards 2022 का आयोजन हुआ, जिसमें स्टार्स ने अपने बेस्ट लुक्स में शिरकत की. कुछ कूल लुक में नजर आए, तो कुछ ने अपने आउटफिट से खूब सुर्खियां बटोरीं. हम आपके लिए लेकर आए हैं स्टार्स के बेस्ट लुक्स. 

अक्षय कुमार
  • 2/11

Hello Hall Of Fame Awards 2022 की शाम उन चुनिंदा शामों में से एक थी जब सुपरस्टार अक्षय कुमार रेड कारपेट पर नजर आए. अक्षय कुमार ने यहां ब्राउन पैंट्स, व्हाइट शर्ट और ब्लू ब्लेजर पहने शिरकत की थी. उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था. 

विक्की कौशल
  • 3/11

विक्की कौशल इस अवॉर्ड फंक्शन में क्लासी लुक में नजर आए. विक्की ने ब्लैक पैंट सूट के साथ व्हाइट शर्ट और बो टाई को पहना था. ऐसे में उनका लुक देखने लायक था. फिल्म सरदार उधम के लिए विक्की कौशल को परफॉरमेंस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.

Advertisement
कियारा आडवाणी
  • 4/11

कियारा आडवाणी हेलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स में येलो कलर के शिमरी खूबसूरत गाउन में नजर आईं. कियारा ने अपनी फिल्म शेरशाह के लिए बेस्ट एक्ट्रेस- क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जीता. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 5/11

सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस फंक्शन में क्लासी लुक में पहुंचे थे. सिद्धार्थ ब्लू कलर के वेलवेट सूट में नजर आए. उनका लुक तो जबरदस्त था ही, उनके क्यूट अंदाज ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा. इस फंक्शन में सिद्धार्थ को फिल्म शेरशाह के लिए Outstanding Talent Of The Year का अवॉर्ड मिला. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कृति सेनन
  • 6/11

क्यूट अंदाज की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा रेड कारपेट पर बेहद खूबसूरत और रिस्की आउटफिट में आईं कृति सेनन की मदद करते भी नजर आए. कृति ने लंबी ट्रेल वाले गाउन को पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. ऐसे में सिद्धार्थ उनकी ट्रेल पकड़कर उन्हें चलने में मदद करते दिखे. कृति को बेस्ट एक्टर- पॉपुलर चॉइस (फीमेल) का अवॉर्ड मिला.

राकेश बापत और शमिता शेट्टी
  • 7/11

बिग बॉस 15 के कपल शमिता शेट्टी और राकेश बापत भी इस अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बने थे. राकेश यहां ब्लैक कोट पैंट में नजर आए तो वहीं शमिता ने ब्लैक कलर की मल्टी कलर के डिजाइन वाली ड्रेस पहनी थी. 

कार्तिक आर्यन
  • 8/11

कार्तिक आर्यन यहां उबर कूल लुक में नजर आए. कार्तिक ने लूज ब्लू पैंट और ब्लू कोट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी थी. करती ने यहां बेस्ट एक्टर पॉपुलर चॉइस (मेल) का अवॉर्ड जीता.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • 9/11

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अलग लुक से लोगों को इंप्रेस करते नजर आए. नवाजुद्दीन ने व्हाइट पैंट्स के साथ ब्लू शर्ट और ब्राउन जैकेट पहनी थी. नवाज को Disruptive Actor Of The Year (Male) अवॉर्ड दिया गया था. 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 10/11

अनन्या पांडे ने भी लंबी ट्रेन वाले गाउन को पहना था, लेकिन उनका ड्रेस कृति सेनन के मुकाबले फीका लगा. अनन्या ब्लैक कलर के शीयर गाउन में नजर आईं. उनका लुक काफी क्यूट था. उन्हें Most Promising Talent Of The Year का अवॉर्ड मिला.

तापसी पन्नू
  • 11/11

तापसी पन्नू भी इस अवॉर्ड फंक्शन के रेड कारपेट पर छाईं. तापसी यहां पिंक कलर के खूबसूरत गाउन में नजर आईं. तापसी को Disruptive Actor Of The Year (Female) का अवॉर्ड दिया गया. 

फोटो सोर्स: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement