बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के सपने देखती हैं. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाना शुरू कर दिया है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कर बताया है कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए कुछ मथुरा वासियों से खास मुलाकात की और चंदा इकट्ठा किया.
तस्वीरों को शेयर करते हुए हेमा ने लिखा है- 15 जनवरी से राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू हो गया है. मथुरा में मैंने अपना अभियान भी शुरू किया है. कुछ प्रभावशाली मथुरा वासियों ने चंदा दिया.
Fund collections for the Ram Mandir construction have begun in right earnest from the 15th. Here in Mathura I have opened my drive with contributions from prominent Mathuravasis today pic.twitter.com/ngyL6MWsH0
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 15, 2021
वायरल फोटोज में हेमा मालिनी पहले चंदा देने वालो से मुलाकात करती हैं और फिर उनसे लंबी बातचीत होती है. तस्वीरों को देख साफ समझा जा सकता है कि लोग अपनी इच्छा से दिल खोलकर चंदा देने को तैयार दिख रहे हैं.
वहीं हेमा मालिनी भी खुद को इस अभियान से जोड़कर काफी खुश हैं. उनके ट्वीट को देख समझ आता है कि वे आगे भी इस अभियान को जारी रखने वाली हैं और अभी कुछ दूसरे लोगों से भी चंदा लिया जा सकता है.
वैसे कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी तरफ से चंदा दिया था. उन्होंने पांच लाख रुपये का योगदान किया था.
मालूम हो कि चंदा जुटाने की इस मुहिम वे विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं संघ ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूरे देश में राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का बड़ा अभियान चल रहा है.