scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Scam 1992 फेम Hemant Kher का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, घटाया 15 किलो वजन

हेमंत खेर
  • 1/9

एक्टर हेमंत खेर, 'स्कैम 1992' में एक अहम रोल निभाते नजर आए थे. हेमंत, अश्विन मेहता बने थे. इनका किरदार खूब पॉपुलर हुआ ता. तभी से यह दर्शकों के बीच मशहूर हैं. 

हेमंत खेर
  • 2/9

हेमंत अपने ट्रांसफॉर्मशन को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में हेमंत को अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र' में देखा गया. इसमें इन्होंने एक डार्क रोल प्ले किया है. इस किरदार को निभाने के लिए हेमंत ने कड़ी मेहनत की है.

हेमंत खेर
  • 3/9

साथ ही इस किरदार में खुद को ढाल पाएं, इसके लिए यह कुछ समय झुग्गी-झोपड़ी में रहे. हेमंत, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एल्यूम्नस रह चुके हैं. 

Advertisement
हेमंत खेर
  • 4/9

ऑडियन्स के बीच इनके ट्रांसफॉर्मेशन की खूब चर्चा हो रही है. महेश दुबे का किरदार हेमंत ने 'रुद्रः द एज ऑफ डार्कनेस' में निभाया है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने हेमंत के वेट लॉय के बारे में जानकारी दी है. 

हेमंत खेर
  • 5/9

हेमंत की पहले और बाद की फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, "हेमंत खेर का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन. इन्होंने 15 किलो वजन कम किया है. इस शख्स को सलाम. यह किसी किरदार को निभाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं." 

हेमंत खेर
  • 6/9

"रुद्र में अपने रोल को सही ढंग से प्ले करने के लिए हेमंत कुछ दिनों तक झुग्गियों में रहे. महेश दुबे के डार्क कैरेक्टर में ढल पाएं, इसके लिए उन्होंने ऐसा किया. ऑडियन्स का कहना है कि स्कैम 1992 में अश्विनी मेहता के रोल के बाद इन्होंने रुद्र में महेश का आयकॉनिक किरदार अदा किया है." 

हेमंत खेर
  • 7/9

हेमंत खेर ने हर्षद मेहता के बड़े भाई का रोल हिट वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में अदा किया था. ऑडियन्स द्वारा इनकी परफॉर्मेंस इस वेब सीरीज में खूब पसंद की गई थी. 

हेमंत खेर
  • 8/9

वहीं, 'रुद्रः द एज ऑफ डार्कनेस' की अगर बात करें तो यह एक सायकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में नजर आए हैं. 

हेमंत खेर
  • 9/9

इस सीरीज में राशी खन्ना और ईशा देओल अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि यह एक ब्रिटिश वेब सीरीज 'लूथर' की हिंदी रीमेक है. 'रुद्र' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 4 मार्च 2022 को रिलीज हुई है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement