scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कैसे शुरू हुई थी अनिल अंबानी के बेटे Anmol Ambani की Khrisha Shah संग लव स्टोरी?

अनमोल अंबानी कृशा शाह
  • 1/9

बिजनेसमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज, 20 फरवरी को अनमोल अंबानी, कृशा शाह से शादी करने वाले हैं. अनमोल और कृशा के बिग डे पर हम आपको बता रहे हैं कि कैसे दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी.

अनमोल अंबानी कृशा शाह
  • 2/9

कृशा और अनमोल की मुलाकात अपने परिवार के माध्यम से हुई थी. दोनों से जुड़े एक सूत्र ने इंड‍िया टुडे को बताया कि कैसे दोनों पर‍िच‍ित से लवर्स बने. कैसे दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ. 

अनमोल अंबानी कृशा शाह
  • 3/9

अनमोल और कृशा के कॉमन दोस्त ने बताया, 'उनका कनेक्शन इंट्रेस्ट नहीं था, न ही उन्हें पहली नजर में प्यार हुआ. दोनों को उनके परिवार से मिलवाया था. इसके बाद दोनों ने काफी समय एक दूसरे को जानते हुए बिताया.'

Advertisement
अनमोल अंबानी कृशा शाह
  • 4/9

दोस्त ने आगे कहा, 'अनमोल को कृशा का अपने एक्टिविज्म और जिन कामों से वह जुड़ी हैं उनपर फोकस रखना पसंद आया. साथ ही कृशा अपने भाई मिशाल के साथ DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं. उसे लेकर कृशा का डेडिकेशन अनमोल को काफी भाया था. अनमोल जानना चाहते थे कि कृशा का प्लान क्या है और वह अपने सोशल एक्टिविज्म को बढ़ाने के बारे में क्या सोचती हैं.'

अनमोल अंबानी कृशा शाह
  • 5/9

दोनों के दोस्त ने यह भी बताया कि अनमोल और कृशा अपनी पहली मुलाकात के बाद एक दूसरे के टच में बने हुए थे. दोनों ने अपने शेड्यूल से समय निकालकर जल्द से जल्द मिलने का प्लान किया था. दोस्तों ने यह भी बताया कि कृशा को खाने का शौक है और यही खाने के प्रति प्यार उन्हें और अनमोल को करीब लाया था.

अनमोल अंबानी कृशा शाह
  • 6/9

दोस्त ने बताया, 'उन्होंने बात की और थाई फूड और यूरोपियन कुजीन को लेकर एक दूसरे के साथ नोट्स भी शेयर किए थे. उन्होंने एक दूसरे से पूछा कि कौन सी सबसे अजीब चीज उन्होंने खाई हुई है. उन्होंने अपने बीच जल्द ही अच्छी दोस्ती बना ली. तब उनके परिवार को समझ आया कि दोनों के बीच कनेक्शन और अच्छा बॉन्ड है.'

अनमोल अंबानी कृशा शाह
  • 7/9

खाने के अलावा अनमोल अंबानी और कृशा शाह फिल्म प्रेमी भी हैं. दोनों फिल्मों और ओटीटी शोज को देखते हुए बॉन्ड करते हैं. इस बारे में उनके दोस्त ने कहा, 'वह दोनों अक्सर एक दूसरे को नए शो सजेस्ट करते हैं. इतना ही नहीं दोनों कई बार अपने कॉमन दोस्तों के लिए फिल्मों की स्क्रीनिंग भी रखते हैं.'

अनमोल अंबानी कृशा शाह
  • 8/9

टीना अंबानी और अनिल अंबानी, कृशा शाह को बहुत पसंद करते हैं. दोनों का बॉन्ड भी कृशा से अच्छा है. दोनों उन्हें अपनी बेटी मानते हैं. इसपर दोस्त ने बताया, 'टीना को कृशा और उनके काम पर गर्व है. वह कृशा को अपने गोल्स को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. खासकर मेंटल हेल्थ पर जागरूकता फैलाने को लेकर कृशा ने जो काम किया है.'

अनमोल अंबानी कृशा शाह
  • 9/9

दोस्त ने अपनी बात को खत्म करते हुए बताया, 'अंबानी जैसे बड़े और फेमस परिवार से जुड़ने पर प्रेशर तो आपके ऊपर आता ही है. लेकिन टीना और अनिल ने कृशा और उनके परिवार का बेहद प्यार से अपनी जिंदगी में स्वागत किया है.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement