scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पंजाबी सिंगर हिमांशी ने कसा कंगना पर तंज, 'आतंकवादी बताकर देश बांट रहे'

कंगना
  • 1/8

किसान आंदोलन को लेकर जब से कंगना रनौत की सक्रियता फिर बढ़ी है, उनके बयानों ने विवादों को जन्म देना शुरू कर दिया है. पॉप सिंगर रिहाना पर निशाना साधते हुए कंगना ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आंतकवादी बता दिया था.

कंगना
  • 2/8

अपने कई और ट्वीट में कंगना ने इस स्टैंड को कायम रखा और प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी करार दिया. वे लगातार कहती रहीं कि विरोध कर रहे लोग किसान नहीं हैं.

हिमांशी
  • 3/8

अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सिंगर हिमांशी खुराना ने कंगना को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस का बिना नाम लिए हिमांशी ने एक पोस्ट के जरिए कंगना पर तंज कसा है.

Advertisement
हिमांशी
  • 4/8

हिमांशी की नजरों में जो सेलेब्स किसानों को आंतकवादी बता रहे हैं, वे खुद देश को बांटने का काम कर रहे हैं. वे कहती हैं- मान भी जाए कि बाहर के लोग हस्तक्षेप ना करें लेकिन ये कुछ सेलेब्स भी देश को बांटने का काम कर रहे हैं.

हिमांशी
  • 5/8

आगे कहती हैं- जो आंतकवादी बताकर बांट रहे हैं, वो क्यों नहीं दिखता. हमे आतंकवादी बताकर ये तो इंडियन सिक्योरिटी का भी मजाक बना रहे हैं कि इतने आतंकवादी कैसे मौजूद हैं.

हिमांशी
  • 6/8

वहीं हिमांशी ने यहां तक कह दिया है कि एकजुटता का संदेश देने वाले लोगों को पहले सभी धर्मों का सम्मान करना सीखना चाहिए. सभी वर्गों को उचित सम्मान मिलना चाहिए.
 

हिमांशी
  • 7/8

हिमांशी का ये पोस्ट वायरल हो चुका है और उनके फैन्स  समझ चुके हैं कि एक्ट्रेस ने सीधे कंगना रनौत पर ही अपना हमला बोला है. वैसे ये पोस्ट कंगना के लिए इसलिए भी लगता है क्योंकि इससे पहले भी हिमांशी ने उन पर तंज कसा है.

हिमांशी
  • 8/8

जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, कंगना की कई मौकों पर हिमांशी संग तू-तू मैं-मैं हो चुकी है. कंगना तो इतना ज्यादा नाराज हो चुकी हैं कि उन्होंने हिमांशी को ट्विटर पर ब्लॉक भी कर रखा है.

Photo Credit- Himanshi Instagram

Advertisement
Advertisement