scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

साड़ी में हिना-जाह्ववी-नोरा ने बिखेरे जलवे, ग्लैमरस लुक ने सेट किया फैशन गोल

जाह्नवी कपूर
  • 1/8

फेस्टिव सीजन में सेलेब्स के लुक्स पर सभी की नजरें टिकी रहती हैं. खासतौर पर एक्ट्रेसेज का पार्टी लुक हमेशा से ही चर्चा में रहता है. दिवाली के मौके पर पॉपुलर अदाकारा हिना खान और जाह्नवी कपूर डिजाइनर साड़ी में नजर आईं. वहीं नोरा फतेही ने भी फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल लुक लिया जिसमें वे स्टनिंग लगीं. तीनों एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक सुर्खियां बटोर रहे हैं.
 

हिना खान
  • 2/8

सबसे पहले बात करते हैं हिना खान के लुक की. हिना ने इंस्टा पर साड़ी में अपनी ये स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. दिवाली पर एक्ट्रेस ने ये खूबसूरत लुक कैरी किया था. हिना ने मिंट ग्रीन कलर की एंब्रॉयडर्ड शिफोन साड़ी पहनी जिसे पल्लवी जयपुर ने डिजाइन किया था. 

हिना खान
  • 3/8

इस साड़ी में एब्सट्रैक्ट प्रिंट, सीक्वेन और थ्रेड वर्क हुआ है. साड़ी की कीमत 35 हजार रुपये है. हिना ने इस साड़ी को बैकलेस ब्लाउज के साथ पहना. जिसमें पफ स्लीव्स बने हैं. हिना का ये लुक रेट्रो चार्म क्रिएट कर रहा है. हिना ने साड़ी को मिंट ग्रीन बेल्ट के साथ स्टाइल किया है. हिना ने मेकअप न्यूड रखा है. साड़ी को लॉन्ग ईयरिंग्स संग टीमअप किया है.

Advertisement
हिना खान
  • 4/8

इससे पहले धनतेरस के दिन भी हिना ने साड़ी में फोटोशूट किया था. ब्लैक एंड यैलो साड़ी में हिना गॉर्जियस दिखी थीं. हिना ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ ये लुक कंप्लीट किया था. हिना की ये तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.

जाह्नवी कपूर
  • 5/8

अपने ऑफिस में दिवाली पूजा में जाह्नवी कपूर यैलो साड़ी में पहुंची थीं. इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. साड़ी में जरी की कारीगरी की गई थी. यैलो साड़ी को जाह्नवी ने इसी कलर के जरी एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज संग टीमअप किया.

जाह्नवी कपूर-खुशी कपूर
  • 6/8

जाह्नवी ने मिनिमल मेकअप किया था. ओपन हेयर, लॉन्ग ईयरिंग्स में जाह्नवी कपूर स्टनिंग लगीं. वहीं उनकी बहन खुशी कपूर ने भी मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर आउटफिट पहना था. खुशी ने ब्लू कलर का पेशवाज, सदरी जैकट और घाघरा पहना था. 

नोरा फतेही
  • 7/8

दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने साड़ी में इंस्टा पर अपनी गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. नोरा ने लेबल Faabiiana की सीक्वेन साड़ी पहनी. नोरा ने इस साड़ी को स्पेगटी-स्ट्रैप्ड ब्लाउज संग पहना है. 

नोरा फतेही
  • 8/8

अपने लुक को रॉयल बनाते हुए नोरा ने साड़ी के साथ एमराल्ड नेकपीस और स्टेटमेंट रिंग पहनी है. मिडिल पार्टेड ओपन हेयर ने नोरा के लुक में चार चांद लगाए, नोरा के इस लुक की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
 

Advertisement
Advertisement