हिना खान भारतीय टेलीविजन की डीवा हैं. हिना अक्सर अपने अलग-अलग फोटोशूट्स करवाती रहती हैं और उन्हें फैन्स काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में हिना खान गोल्ड अवॉर्ड्स 2020 में नजर आई थीं. इस अवॉर्ड शो में हिना खान का लुक देखने वाला था.
गोल्ड अवॉर्ड 2020 के लिए हिना खान ने Edward Arsouni की डिजाइनर ब्लैक ड्रेस को पहना था. यह ड्रेस एडवर्ड के स्प्रिंग समर 2021 कलेक्शन से थी. इस आउटफिट में हिना खान ने विंटेज लुक को अपनाया.
हिना खान ने ब्लैक बॉडी हगिंग क्रेपी गाउन को पहना था, जिसमें थाई हाई स्लिट था. इस गाउन का एक शोल्डर कट था और एक फुल स्लीव था. हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने इस आउटफिट की बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर कर इसे फ्लॉन्ट किया है. हिना की अदाएं देखने लायक हैं.
इस आउटफिट के साथ हिना खान ने काफी ड्रामेटिक मेकअप किया था. हिना खान ने आंखों में ब्लैक और व्हाइट लाइनर लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने चेरी कलर की लिपस्टिक लगायी थी. उनका स्लीप बन और वेव्स वाला हेयरस्टाइल 60s के समय की याद दिला रहा है. हिना का पूरा लुक काफी कमाल था.
हिना खान कभी भी फैन्स को अपीयरेंस के मामले में निराश नहीं करती हैं. इसके साथ ही उनके फैशनेबल आउटफिट्स की कीमत भी बहुत कम नहीं होती. हिना के इस ब्लैक आउटफिट की कीमत से आप एक एप्पल का iPad Pro खरीद सकते हैं.
हिना खान के इस ब्लैक ड्रेस की कीमत 1700 डॉलर यानी 1,25,000 रुपये है. यह स्टनिंग ड्रेस जितनी खूबसूरत है उतनी ही महंगी भी है. कहना गलत नहीं होगा कि हिना इस ड्रेस में रॉक कर रही हैं.