बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का फॉर्मूला हमेशा से हिट रहा है. कबीर सिंह, सिंघम, गजनी, तेरे नाम, साथिया, राउडी राठौर समेत कई बॉलीवुड फिल्में हैं जो साउथ की फिल्मों का हिंदी रीमेक है और दर्शकों के बीच हिट भी है. इस साल भी कुछ हिंदी रीमेक्स नजर आएंगे जिनमें कहानी भले ही सेम हो पर स्टारकास्ट तगड़ी होने वाली है.
विक्रम वेधा
साल 2017 में रिलीज तमिल मूवी विक्रम वेधा का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया था. इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपती लीड रोल में थे. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. अब इसके हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन, सैफ अली खान विक्रम वेधा के किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म से वेधा का लुक रिलीज कर दिया गया है. इस किरदार को ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. सैफ विक्रम के रोल में हैं जो एक पुलिस ऑफिसर है. फिल्म के ओरिजिनल पार्ट में विजय सेतुपती वेधा के और आर माधवन विक्रम की भूमिका में थे. हिंदी रीमेक में राधिका आप्टे भी अहम रोल में नजर आएंगे.
Dhuruvangal Pathinaaru
डायरेक्टर कार्तिक नरेन की क्राइम थ्रिलर Dhuruvangal Pathinaaru एक स्लीपर हिट मूवी है. फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी तो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म का कन्नड़ रीमेक Aa Drushya 2019 में रिलीज हुआ था. चर्चा है कि इसके हिंदी रीमेक में वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे.
अन्नियां
साल 2005 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर तमिल मूवी अन्नियां को डायरेक्टर एस शंकर ने बनाया था. इसमें साउथ सुपरस्टार विक्रम ने बेहतरीन एक्टिंग की थी. पिछले साल डायरेक्टर एस शंकर ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ इसके हिंदी रीमेक का ऐलान किया था.
In this moment, no one will be happier than me, bringing back the larger than life cinematic experience with @RanveerOfficial in the official adaptation of cult blockbuster Anniyan.@jayantilalgada @PenMovies pic.twitter.com/KyFFTkWGSL
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) April 14, 2021
Soorarai Pottru
Soorarai Pottru तमिल ड्रामा है जिसे डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने तैयार किया है. फिल्म में सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में थे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का हिंदी रीमेक बनने वाला है जिसमें अक्षय कुमार सूर्या के कैरेक्टर को पर्दे पर निभाएंगे. Soorarai Pottru के अलावा Ratsasan के हिंदी रीमेक में भी अक्षय के काम करने की खबर है.
जर्सी
तेलुगू मूवी जर्सी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसका निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया था. फिल्म में तेलुगू एक्टर नानी ने लीड रोल प्ले किया था. अब इसी नाम से फिल्म का हिंदी रीमेक जर्सी भी रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहिद कपूर, नानी के कैरेक्टर को निभाते नजर आएंगे.
मास्टर
तमिल एक्शन ड्रामा मास्टर एक्टर Thalpathy Vijay और विजय सेतुपती की शानदार फिल्मों में से एक है. यह पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए सलमान खान को अप्रोच किया गया था. सलमान ने भी फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है. अब यह हिंदी रीमेक बनती है या नहीं ये आने वाला वक्त ही बताएगा.
HIT
एक्शन थ्रिलर HIT:The First Case मूल रूप से तेलुगू मूवी है. यह डायरेक्टर शैलेश कोलानू की डेब्यू फिल्म है. फिल्म में विश्वक सेन और रुहानी शर्मा लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. HIT का हिंदी रीमेक बनने वाला है जिसमें राजकुमार राव लीड रोल निभाएंगे.