महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी चपेट में आने से कोई नहीं बच रहा है. बॉलीवुड में भी कई सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसमें आलिया भट्ट, बप्पी लहरी, गोविंदा, सिंगर आदित्य नारायण, भूमि पेडनेकर और शुभांगी अत्रे शामिल हैं. कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के चलते सभी घर पर क्वारनटीन में हैं. कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में सितारों ने अपने इस दर्द को बयां किया है.
गोविंदा को भी कोविड-19 के हल्के लक्षण नजर आए थे. वह फिलहाल घर पर क्वारनटीन में हैं. गोविंदा अपने जुहू के बंगले पर हैं. वहीं, उनके बच्चे फ्लैट में रह रहे हैं जो कि बंगले के सामने ही है. गोविंदा एक चैनल शो के लिए गए थे, जहां थोड़ी भीड़ भी थी. लोग फोटोज क्लिक कराने के लिए एक्टर के पास आ रहे थे, जहां से उन्हें वायरस ने अपनी चपेट में लिया.
बप्पी लहरी के बेटे बप्पा ने बताया था कि सिंगर को फेफड़ों की समस्या पिछले एक साल से है, जिसके कारण उनकी आवाज भी खराब होती जा रही है. कोरोना की चपेट में आने के बाद बप्पी लहरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह परिवार संग टच में बने हुए हैं.
‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. शुभांगी ने बताया कि वह इस समय होम क्वारनटीन में हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बुखार था, लेकिन मुझे टॉन्सिल्स की समस्या हो रही थी तो मुझे लगा वही होगा, लेकिन जब मुझे और भी लक्षण नजर आए तो मैंने तुरंत टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है.
आदित्य नारायण कोरोना की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए. उनके पूरे शरीर में बहुत तेज दर्द हो रहा है. पहली रात तो उनकी आंखों से सिर्फ आंसू ही निकल रहे थे और शरीर ऐसा महसूस कर रहा था जैसे खूब देर तक जिम में पसीना बहाया हो. मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा था. अभी ठीक होने में वक्त तो लगेगा. इस वायरस के साथ सिर्फ एक ही निश्चितता है कि कोई निश्चितता ही नहीं है.
भूमि पेडनेकर ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया था कि वैसे तो उनमें हल्के लक्षण आए हैं और वह बेहतर महसूस कर रही हैं, लेकिन सभी सावधानियां बरत रही हैं. डॉक्टर की सलाह से दवाएं ले रही हैं और उन्होंने खुद को घर पर क्वारनटीन कर लिया है.