scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

राजामौली की फिल्म RRR की स्टारकास्ट को कितनी मिल रही फीस, सबसे ज्यादा किसने किया चार्ज?

RRR के सितारे
  • 1/8


बाहुबली के बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर राजामौली का ग्रैंड सिनेमा दिखने वाला है. मचअवेटेड फिल्म आरआरआर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए साल 2022 बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. 7 जनवरी को सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया जाना है. RRR में बॉलीवुड सितारे भी नजर आएंगे. अजय देवगन और आलिया भट्ट मूवी का अहम हिस्सा हैं.

RRR के सितारे
  • 2/8

अपनी इस रिपोर्ट में हम बताएंगे मेगा बजट फिल्म RRR की स्टारकास्ट ने कितना चार्ज किया है. आलिया भट्ट, राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कितने करोड़ लिए. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में स्टारकास्ट की फीस की जानकारी दी है.

रामचरण
  • 3/8


रामचरण मूवी के लीड एक्टर हैं. साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में शामिल रामचरण RRR में अल्लूरी सीताराम राजू का रोल निभा रहे हैं. चर्चा है कि रामचरण को इस मास फिल्म में काम करने के लिए 45 करोड़ फीस दी गई है.

Advertisement
जूनियर एनटीआर
  • 4/8

RRR के दूसरे लीड एक्टर जूनियर एनटीआर फिल्म में कोमाराम भीम का रोल प्ले कर रहे हैं. उन्हें भी 45 करोड़ फीस मिलने की खबर है.
 

आलिया भट्ट
  • 5/8


आलिया भट्ट फिल्म का अहम हिस्सा हैं. आलिया सीता का रोल प्ले कर रही हैं. आलिया को मूवी के लिए 9 करोड़ दिए जाने की रिपोर्ट है.

अजय देवगन
  • 6/8

अजय देवगन पहली बार डायरेक्टर राजामौली संग काम कर रहे हैं. चर्चा है अजय ने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 25 करोड़ चार्ज किए हैं. इस मूवी से अजय ने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया है.

राजामौली
  • 7/8

अब बात करते हैं फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राजामौली की. खबरें हैं कि राजामोली फिल्म के प्रॉफिट शेयर का 30 % हिस्सा लेंगे. राजामौली की पिछली रिलीज बाहुबली ने देश विदेश में ताबड़तोड़ कमाई की थी. उम्मीद है RRR भी बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रचेगी.

RRR के सितारे
  • 8/8

फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों मूवी को प्रमोट करने में बिजी है. साउथ ही नहीं हिंदी ऑडियंस के बीच भी RRR को प्रमोट किया जा रहा है. टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो में भी RRR के सितारे फिल्म प्रमोट करते दिखेंगे. फैंस इन एपिसोड्स को देखने के लिए काफी बेताब हैं.

Advertisement
Advertisement