सारा अली खान के भाई और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में अपना 20th बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस पार्टी से सैफ अली खान संग दोनों बच्चों की फोटो वायरल हुई थी. साथ ही कई अन्य तस्वीरें भी वायरल हुईं. लेकिन क्या आपको पता है कि यह पार्टी सैफ और करीना के नए घर में रखी गई थी.
जी हां, इब्राहिम अली खान के 20वें जन्मदिन के लिए सैफ अली खान और करीना कपूर खान के नए घर को पार्टी वेन्यू में तब्दील किया गया था. इस घर में बेहद ट्रिपी सजावट की गई थी, जो फैंस को खूब पसंद भी आ रही है. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे घर में बदलाव कर इसे पार्टी के लिए तैयार किया गया था.
रविवार को इब्राहिम के पार्टी प्लानर्स और डेकोरेटर्स ने घर की फोटोज और वीडियो शेयर की. इसमें बताया गया कि कैसे करीना और सैफ के घर को ट्रिपी लुक दिया गया और लाइट्स और आर्ट के इस्तेमाल से उनके घर के एक हिस्से को पार्टी वेन्यू में तब्दील किया गया.
घर में लाइट्स, पाइप्स, वॉल आर्ट, पोस्टर्स, ग्राफिटी, ग्राफ़िक प्रोजेक्शन, ग्राफिटी मिरर और निऑन स्टाइल बार के साथ कई चीजों का इस्तेमाल कर इसे सजाया गया था. इब्राहिम की पार्टी के लिए घर का एक बड़ा कमरा और हॉलवे सजाया गया था. कहना होगा कि इसकी सजावट बेहद खूबसरत थी.
इब्राहिम के जन्मदिन की सजावट थ्री एंटरटेनमेंट नाम के डेकॉर ब्रांड द्वारा की गई थी. कमरे की दिवार पर ग्राफिटी के साथ-साथ फनी क्वोट भी थे. सैफ अली खान ने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन को काफी एन्जॉय किया था.
सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट किए थे. साथ ही पार्टी की कुछ फोटोज को भी शेयर किया था. उन्होंने भाई को पिता की कार्बन कॉपी बताया था और कहा था कि वह हमेशा उसे तंग करती रहेंगी. साथ ही सारा ने Knock Knock सुनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें इब्राहिम काफी परेशान नजर आए थे.
इब्राहिम अली खान अपने बर्थडे की पार्टी में काफी हैंडसम अवतार में दिखे थे. उन्होंने ब्लैक जींस के साथ कैमोफ्लाज टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट पहनी थी. इस जैकेट में क्यूट स्टिकेर्स थे और साथ ही पीछे बर्थडे बॉय भी लिखा था.
बता दें कि बहन सारा अली खान और पिता सैफ अली के अलावा इब्राहिम की पार्टी में उनके दोस्त और बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ने शिरकत की थी. इस पार्टी में कार्तिक आर्यन भी पहुंचे थे. पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर अभी भी छाई हुई हैं.
मालूम हो कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने हाल ही में बेटे का स्वागत किया है. यह करीना का दूसरा और सैफ का चौथा बच्चा है. बेटे के जन्म से पहले करीना और सैफ अपने मुंबई के फार्च्यून हाइट्स वाले घर को छोड़ नए घर में शिफ्ट हुए थे.