ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है. वह इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं और दुनियाभर के लोग उनकी खूबसूरती और एक्टिंग टैलेंट के दीवाने हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि ऋतिक को अपना करियर शुरू करने में और जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ऋतिक फिल्मी परिवार से होने के बावजूद इंडस्ट्री में आसानी से कदम नहीं रख पाए थे. आज उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके बारे में अनजानी बातें.
ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे. ऋतिक को काम सिखाने के लिए उनके पिता राकेश रोशन ने अपनी फिल्मों के सेट्स पर उन्हें काम दिया था. ऋतिक रोशन बचपन से ही पिता की तरह एक्टर बनने का सपना देखते थे.
फिल्मों के बारे में सीखने के लिए उनके पिता राकेश ने उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर रखा हुआ था. उन्होंने कई सालों तक अपने पिता की फिल्मों के सेट्स पर काम किया. यहां ऋतिक रोशन सेट्स पर झाड़ू लगाने से लेकर स्टार्स को चाय देने तक कई काम करते थे. उनके पिता का मकसद उन्हें सबकुछ शुरुआत से सिखाना था.
ऋतिक रोशन ने राकेश की बनाई फिल्म करण अर्जुन में भी बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था. इस फिल्म के बारे में भी बताया जाता है कि राकेश रोशन ने उन्हें सेट्स पर कोई आरामदायक समय नहीं दिया था. इस बारे में राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऋतिक को बड़ी सीख देना चाहते थे.
जब इस बारे में राकेश से पूछा गया था तो उन्होंने कहा, ''ये वो एक्सपीरियंस था जो मैंने उसे (ऋतिक को) ये सिखाने के लिए और एहसास दिलाने के लिए दिया कि मैं अपनी जिंदगी में इतना आगे कैसे आया. मैं भी एक अस्सिटेंट डायरेक्टर था. मैं उसे सिखाना चाहता था कि कैमरा के पीछे और सेट्स पर क्या होता है. जैसे लोग क्या बात करते हैं जब एक एक्टर देर से आता है, जब लंच और डिनर अच्छे नहीं होते, जब चीजें सिर्फ आराम के बारे में नहीं होतीं.'
ऋतिक के पहले रोल की बात की जाए तो उन्होंने अपने दादा की फिल्म में काम किया था. तब उनकी उम्र महज 6 साल थी. ऋतिक रोशन के दादा ओम प्रकाश ने उन्हें फिल्म आशा में रोल दिया था. इसके बदले उन्हें 100 रुपये मेहनताना मिला था. यह ऋतिक की पहली कमाई थी.
आज ऋतिक रोशन सुपरस्टार हैं और लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में बसते हैं. उन्होंने कहो न प्यार हैं, धूम 2, अग्निपथ, जोधा अकबर, कृष, वॉर संग कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन को सोशल वर्क के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर के लिए पैसे और डॉक्टर्स के लिए मास्क दान किए थे.