scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ऋतिक के 21 साल: सलमान की फिल्म में रहे असिस्टेंट, कैसे बने इंडियन सुपर हीरो

कहो ना प्यार है
  • 1/8

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है के 21 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन फिल्म इंडस्ट्री को ऋतिक जैसा कमाल का अभिनेता मिला, शानदार डांसर मिला और एक नया सुपरहीरो.
 

कहो ना प्यार है
  • 2/8

जिस फिल्म को लेकर पहले मेकर्स भी काफी असमंजस में रहे हो, उसका यूं सबसे बड़ी हिट बन जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. ऋतिक की कहो ना प्यार के लिए भी यहीं बात सटीक बैठती है.

कहो ना प्यार है
  • 3/8

इस फिल्म के जरिए ऋतिक ने अपने करियर को वो शुरुआत दी जिसके शायद वे सपने देखा करते होंगे. उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म में ही डांस करने से लेकर एक्शन करने तक, सबकुछ करने का मौका मिल गया.
 

Advertisement
कहो ना प्यार है
  • 4/8

राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बाद ऋतिक की लोकप्रियता में ऐसा इजाफा हुआ कि उन्हें शादी के ऑफर आने लगे. सिर्फ एक फिल्म पुराने ऋतिक लड़कियों के दिल की धड़कन बन गए. 

इस फिल्म में अमीषा पटेल ने भी ऋतिक संग अपना डेब्यू किया. इस बात में कोई दो राय नहीं कि इसके बाद अमीषा को उतने अच्छे रोल्स नहीं मिले, लेकिन उनकी पहली फिल्म हमेशा सभी की फेवरटे रही.

करण अर्जुन
  • 5/8


वैसे आपको ये जान हैरानी होगी कि ऋतिक ने 2000 में अपना डेब्यू जरूर किया था, लेकिन उनका फिल्मी सफर तो पांच साल पहले 1995 में ही  शुरू हो गया था.

ऋतिक
  • 6/8

अपने पिता राकेश रोशन की फिलम करण-अर्जुन में ऋतिक ने बतौर एक असिस्टेंट काम किया था. शाहरुख और सलमान की इस सुपरहिट फिल्म में ऋतिक को भी एक रोल मिल सकता था, लेकिन उन्होंने कैमरे के पीछ असिस्टेंट बन काम करना स्वीकार किया.

करण अर्जुन
  • 7/8

खुद राकेश रोशन ने भी इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- ये वो एक्सपीरियंस था जो मैंने उसे ये सिखाने के लिए और एहसास दिलाने के लिए दिया कि मैं अपनी जिंदगी में इतना आगे कैसे आया. मैं भी एक अस्सिटेंट डायरेक्टर ही था. मैं दिखाना चाहता था कि सेट पर काम कैसे होता है.

ऋतिक
  • 8/8

अब उस मेहनत का फल आज ऋतिक रोशन को लगातार मिल रहा है. वे एक सुपरस्टार बन चुके हैं. उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है और उनके लुक्स तो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहते हैं. कोई मिल गया, धूम, कृष के बाद तो ऋतिक रोशन इंडियन सिनेमा के पहले सुपर‍हीरो बन चुके हैं. वॉर फिल्म में उनका एक्शन जबरदस्त था. 21 साल का ये सफर ऋतिक के फैंस के लिए भी बहुत मायने रखता है अब सभी उनकी कृष के नए सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement