scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

राकेश रोशन ने की बेटे ऋतिक की तारीफ, बोले- मुझसे हजार गुना बेहतर पिता

ऋतिक रोशन
  • 1/8

एक्टर ऋतिक रोशन रविवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पूरा बॉलीवुड और उनके तमाम फैन्स इस खास मौके पर एक्टर को विश कर बधाई दे रहे हैं. लेकिन सबसे खूबसूरत बात कही गई है राकेश रोशन की तरफ से.

राकेश रोशन संग ऋतिक
  • 2/8

ऋतिक के पिता ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्टर की दिल खोलकर तारीफ की है. उन्होंने ऋतिक को बतौर एक्टर तो लाजवाब बताया ही है, इसके अलावा उन्होंने उन्हें बेस्ट पिता भी कह दिया है.

राकेश रोशन संग ऋतिक
  • 3/8

राकेश बताते हैं- ऋतिक मुझ से हजार गुना बेहतर पिता है. वो अपने बच्चों का बहुत ध्यान रखता है. उसकी दुनिया ही उसके बच्चे हैं. ऋतिक काफी सिंपल और मासूम आंखों वाला है, उसकी ये खासियत बतौर एक्टर बेस्ट है.

Advertisement
राकेश रोशन संग ऋतिक
  • 4/8

वहीं राकेश रोशन की नजर में ऋतिक रोशन की मेहनत में भी कोई कमी नहीं है. वे आज भी उसी शिद्दत से कोई फिल्म करते हैं, जितनी लगन से वे पहले किया करते थे.

राकेश रोशन संग ऋतिक
  • 5/8

इस बारे में राकेश ने कहा है- हर बीतते दिन के साथ वो और बेहतरीन लग रहा है. काफी मेहनती है और जिंदगी को इतनी आसनी से नहीं जीता है. जितनी मेहतन वो एक असिस्टेंट के तौर पर करता था, उतनी ही अभी करता है.

ऋतिक
  • 6/8

वहीं क्योंकि राकेश रोशन ने ऋतिक संग कृष जैसी शानदार फिल्म बनाई है, ऐसे में सभी को कृष 4 का भी बेसब्री से इंतजार है. लेकिन राकेश रोशन की माने तो उस फिल्म में अभी ज्यादा टाइम लगेगा.

ऋतिक
  • 7/8

वे अपनी फिल्म सिर्फ बड़े पर्दे पर ही रिलीज करना चाहते हैं. उनकी फिल्म का लुत्फ छोटे पर्दे पर नहीं लिया जा सकता. ऐसे में राकेश रोशन अभी कोरोना के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

ऋतिक
  • 8/8

कृष 4 की बात करें तो कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन बनाम ऋतिक रोशन की ही लड़ाई देखने को मिलने वाली है. फिल्म में हीरो भी वहीं रहेंगे और विलेन का रोल खुद प्ले करेंगे.

Advertisement
Advertisement