बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को उनके बर्थडे पर पूरी दुनिया से बधाई मिल रही है. उनका हर फैन उन्हें इस दिन स्पेशल फील करवाना चाहता है. अब ऋतिक की जैसी शख्यिसत है उस वजह से उनके फैन्स सिर्फ आम आदमी तक सीमित नहीं है. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके बड़े फैन हैं.
एक्टर टाइगर श्रॉफ, ऋतिक को अपना मेंटर मानते हैं. वे इस इंडस्ट्री में भी ऋतिक को देख ही आए हैं. वे हमेशा उन्हें कॉपी करने की कोशिश में रहते हैं. ऐसे में अब जब उनके गुरु का बर्थडे है तो टाइगर भी ये मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.
टाइगर ने अपने ही स्टाइल ऋतिक रोशन को बर्थडे विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैन्स का एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर पहुंच गया है.
एक्टर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का एक सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उस सीन में दोनों ऋतिक और टाइगर साथ में एक्शन कर रहे हैं. उस बेहतरीन वीडियो के साथ टाइगर ने स्पेशल मैसेज लिखा है.
Hope you have a kickass year ahead guru ji! Wish you the best of health and happiness life has to offer! Happy birthday! @iHrithik 🥳❤️ pic.twitter.com/tOcXToFdDQ
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) January 10, 2021
वे कहते हैं- गुरुजी आपके लिए ये साल शानदार और बेमिसाल रहे. पूरी जिंदगी के लिए बेस्ट हेल्थ और खुशियां. हैपी बर्थडे. टाइगर का ये अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है.
ये बात किसी से नहीं छिपी है कि टाइगर, ऋतिक को अपना डांसिंग गुरु भी मानते हैं. वे हमेशा से ही उनके साथ डांस करने के सपने देखते थे. अब वॉर के जरिए एक्टर का वो सपना तो पूरा हो चुका है, फैन्स तो इस जोड़ी को फिर साथ में देखने के लिए बेसब्र हैं.
कहा जा रहा है कि मेकर्स वॉर का सीक्वल भी बना सकते हैं. उस सीक्वल में भी ऋतिक और टाइगर को ही लेने की तैयारी है. लेकिन अभी के लिए ये सिर्फ अटकलें हैं.