ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर चारों ओर से उन्हें बर्थडे विशेज आ रहे हैं. ऋतिक के बर्थडे को और भी खास बनाते हुए उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान ने भी अनसीन फोटोज का वीडियो शेयर किया है. इनमें अपने दोनों बेटों संग ऋतिक की बॉन्डिंग देखी जा सकती है.
इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन अपने बेटों ऋदान रोशन और रेहान रोशन के साथ समंदर किनारे, साइक्लिंग करते नजर आ रहे हैं. इनमें बेटों के साथ एक्टर का कूल अंदाज देखने लायक है.
सुजैन ने इन फोटोज को वीडियो के रूप में शेयर किया है. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये उनके वेकेशन की फोटोज हैं जिनमें एक्टर फुल मस्ती के मूड में लग रहे हैं.
सुजैन ने ऋतिक को बर्थडे विश करते हुए लिखा- ''हैपिएस्ट बर्थडे Rye...तुम्हारी जिंदगी के आने वाले दिनों में सबसे खूबसूरत हिस्सों की कामना करती हूं....2021 की सार्थक शुभकामना''
वैसे ऋतिक प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ में भी काफी वक्त दिया करते हैं. सुजैन के साथ डिवोर्स के बावजूद दोनों अच्छी दोस्ती रखते हैं.
लॉकडाउन के दौरान सुजैन, ऋतिक के घर शिफ्ट हो गईं थी. उन्होंने बताया था कि वे पैन्डेमिक में अपने बच्चों के साथ रहना चाहती हैं इसलिए ऐसा कर रही हैं. इस दौरान भी उन्होंने फोटोज शेयर करना जारी रखा था.
बालकनी में ऋतिक और उनके बेटों की यह फोटो लॉकडाउन के समय की ही है. सुजैन ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर वेल स्पेंट टाइम की झलक दिखाई थी.
कुछ समय पहले दोनों पूरे परिवार के साथ फॉरेन ट्रिप पर भी गए थे. बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच फैमिली संग एंजॉय करते उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस एक्शन फिल्म में ऋतिक पहली बार दीपिका संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.