scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'गर्लफ्रेंड' Saba Azad संग शादी के सपने देख रहे Hrithik Rosha, होना चाहते हैं सैटल!

ऋतिक रोशन और सबा आजाद
  • 1/10

बी-टाउन की नई जोड़ियों में शुमार ऋतिक रोशन और सबा आजाद की इन दिनों हर ओर चर्चा है. फैमिली गेट टुगेदर हो या डिनर डेट, सबा और ऋतिक हाथों में हाथ डाले घूमते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस बताए जा रहे हैं. 

ऋतिक रोशन
  • 2/10

कपल की लव स्टोरी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. खबरें हैं कि ऋतिक रोशन जल्द सबा आजाद से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट सूत्र से हवाले से ये जानकारी दी है.

ऋतिक रोशन, सबा आजाद
  • 3/10

जिसके मुताबिक, ऋतिक सबा को लेकर काफी सीरियस हैं. वे इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं. वे सबा संग शादी के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि अभी तक कुछ भी डिसाइड नहीं  हुआ है.
 

Advertisement
ऋतिक रोशन
  • 4/10

दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. उनकी साथ में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश रहती है. ताकि वे एक दूसरे को और बेहतर जान सके. ऋतिक ने पिछले दिनों अपने दोस्त फरहान की शादी अटेंड की. वो इससे बहुत खुश हैं. 

सबा आजाद
  • 5/10


वो भी अपना ऐसा ही कोई रिलेशनशिप चाहते हैं. ऐसा लगता है सबा उनके लिए वो खास हैं. हालांकि एक्टर किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. वे अपने और सबा के रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने से पहले पूरा वक्त देना चाहते हैं. लेकिन ये जरूर है कि शादी उनके दिमाग में है.

 सबा आजाद
  • 6/10

ऋतिक नहीं चाहते उनका रिश्ता मीडिया की सुर्खियों में रहे. इसलिए वे सबा संग अपने रिश्ते को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं. ऐसे में अगर ऋतिक शादी भी करेंगे तो वो ग्रैंड नहीं होगी. बस एक छोटी सी सेरेमनी होगी, फरहान और शिबानी की तरह.
 

ऋतिक रोशन, सबा आजाद
  • 7/10


ऋतिक और सबा की पहली मुलाकात कैसे हुई, कैसे उनका प्यार परवान चढ़ा, इसे लेकर की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. खबरें हैं कि दोनों की दोस्ती ट्विटर पर शुरू हुई थी. ऋतिक और सबा पिछले 2-3 महीनों से डेट कर रहे हैं. 

ऋतिक रोशन
  • 8/10

ऋतिक ने सबा का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. उसी दिन के बाद से दोनों की दोस्ती शुरू  हुई थी. सबा ने ऋतिक को थैंक्यू कहा था, उन्हें एप्रिसिएट करने के लिए.  इसके बाद से उनके डीएम शुरू हुए और अब दोनों का रिश्ता सबके सामने है.

सबा आजाद
  • 9/10

सबसे खास बात ये है कि ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन भी सबा को अच्छी तरह से जानती हैं. सबा की तारीफ में सुजैन खान ने पिछले दिनों पोस्ट भी शेयर किया था. इससे साफ है ऋतिक, सबा और सुजैन तीनों कॉमन फ्रेंड्स हैं.
 

Advertisement
ऋतिक रोशन
  • 10/10

ऋतिक रोशन के फैंस उनकी लवलाइफ को लेकर पल पल की अपडेट चाहते हैं. हालांकि अभी तक ऋतिक ने सबा संग अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. देखना होगा दोनों का रिश्ता शादी के मोड़ तक कब पहुंचता है.


 

Advertisement
Advertisement