ऋतिक रोशन इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में हैं. ऋतिक को शुक्रवार शाम एक मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे देखा गया. अब इंटरनेट पर फैंस और अन्य यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि आखिर यह लड़की कौन है, जिसके साथ ऋतिक रोशन घूम रहे हैं.
ऋतिक रोशन शुक्रवार शाम को अपनी बहनों पश्मीना और सुनैना रोशन के साथ डिनर पर गए थे. इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी थी. इस लड़की के साथ ऋतिक हाथ पकड़े रेस्टोरेंट से बाहर निकले थे.
ऋतिक रोशन और उनकी मिस्ट्री गर्ल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में ऋतिक रोशन की बहनों को भी देखा जा सकता है. सभी रेस्टोरेंट से साथ बाहर निकल रहे हैं. इसके बाद मिस्ट्री गर्ल ऋतिक के साथ उनकी गाड़ी में बैठती है.
वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई फैंस सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये लड़की कौन है? क्या ये ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड है? कुछ पूछ रहे हैं कि दोनों कब से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुछ ने पश्मीना और सुनैना के बारे में भी पूछा है.
वहीं कुछ फैंस ने अंदाजा भी लगा लिया है कि कौन हो सकती है. एक यूजर ने कमेंट किया कि ये मिस्ट्री गर्ल कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस सबा आजाद है. एक और यूजर ने लिखा, 'ये सबा आजाद, पश्मीना और सुनैना रोशन हैं.
अब ऋतिक रोशन और सबा आजाद सही में साथ थे और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, ये तो वही दोनों जानते हैं. फिलहाल फैंस ऋतिक को देखकर काफी खुश हैं. दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
ऋतिक रोशन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म विक्रम वेधा में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान होंगे. साथ ही ऋतिक, फाइटर नाम की फिल्म में भी काम कर रहे हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी.