scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Hrithik Roshan-Saba Azad की डिनर डेट! एक-दूजे का हाथ थामे दिखे, पैपराजी से एक्ट्रेस ने छुपाया मुंह

 ऋतिक रोशन-सबा आजाद
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की लव लाइफ चर्चा में है. बीती रात ऋतिक रोशन को एक बार फिर एक्ट्रेस सबा आजाद संग स्पॉट किया गया. दोनों डिनर डेट पर गए थे. कैफे से बाहर आते हुए ऋतिक और सबा को साथ में देखा गया. 

 ऋतिक रोशन-सबा आजाद
  • 2/8

जैसे ही ऋतिक और सबा कैफे से बाहर निकले पैपराजी ने दोनों को कैप्चर कर लिया. दोनों ने कैमरे से बचने की काफी कोशिश की. सबा बालों से अपना मुंह छिपाते हुए नजर आईं. वहीं ऋतिक कैप से फेस को हाइड करते दिखे.

 ऋतिक रोशन-सबा आजाद
  • 3/8

ऋतिक को ब्लू एंड व्हाइट चैक शर्ट, व्हाइट टी-शर्ट, बेज कलर की पैंट और शूज में साथ देखा गया. एक्टर ने अपने लुक को स्पोर्टी टच देते हुए कैप वीयर की थी. वहीं सबा येलो टॉप और लाइट ब्लू डेनिम में नजर आईं.

Advertisement
 ऋतिक रोशन-सबा आजाद
  • 4/8


ऋतिक और सबा की रेस्टोरेंट के अंदर से भी तस्वीरें सामने आई हैं. इन फोटोज में सबा और ऋतिक आमने सामने बैठे हुए हैं. सबा मेन्यू को पढ़ रही हैं. इन तस्वीरों ने एक बार फिर से ऋतिक और सबा के रिलेशनशिप में होने की खबरों को हवा दी है.

 ऋतिक रोशन-सबा आजाद
  • 5/8

दोनों की तस्वीरें एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. ये दूसरी बार है जब ऋतिक रोशन और सबा को साथ में देखा गया. कुछ तस्वीरों में ऋतिक सबा आजाद का हाथ पकड़े हुए भी नजर आए.

 ऋतिक रोशन-सबा आजाद
  • 6/8

जबसे ऋतिक और सबा को साथ में देखा गया है उनके डेटिंग की खबरें आम हो चुकी हैं. हालांकि अफेयर की खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. ना ही ऋतिक और ना ही सबा की तरफ से डेटिंग की अटकलों  पर कोई रिएक्शन आया है.

 ऋतिक रोशन-सबा आजाद
  • 7/8

खबरों की मानें तो ऋतिक और सबा की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि सबा दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह संग लिव इन रिलेशन में रही हैं. दोनों के 7 सालों तक साथ रहने की खबरें हैं. 
 

 ऋतिक रोशन-सबा आजाद
  • 8/8

ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें  तो उनकी अगली फिल्म फाइटर है. जिसमें वे पहली बार दीपिका पादुकोण संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इसके अलावा एक्टर सैफ अली खान  संग विक्रम वेधा में भी नजर आएंगे. एक्टर की पिछली रिलीज वॉर थी. 


Photos: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement