वैलेंटाइन्स वीक के दिनों में से एक होता है हग डे, मतलब अपने प्रेमी को गले लगाने का दिन. वैसे तो जरूरी नहीं है कि हग डे पर प्रेमी को ही गले लगाया जाए, लेकिन बॉलीवुड से कुछ आईडिया जरूर लिए जा सकते है. जहां बॉलीवुड की फिल्मों ने हमें बेहद रोमांटिक पल दिए हैं वहीं कुछ फिल्में जैसी भी हैं जो बताती हैं कि हग डे पर आप किसी को भी हग कर सकते हैं, क्योंकि जादू की झप्पी सभी के लिए जरूरी होती है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म प्यार और शौर्य की कहानी थी. फिल्म में बाजीराव की मस्तानी के लिए मोहब्बत और मस्तानी का दर्द दर्शकों ने खूब महसूस किया था. ऐसे में दोनों का इस सीन में गले लगना फैंस के दिलों को छू गया था.
सलमान खान स्टारर इस फिल्म में बजरंगी और छोटी बच्ची मुन्नी की कहानी को दिखाया गया था. गले लगने के लिए आपको सिर्फ प्रेमी की जरूरत नहीं होती और कभी-कभी अजनबियों से परिवार जैसा रिश्ता भी बन जाता है. ऐसे में मुन्नी का बजरंगी को अंत में गले लगाना सभी के लिए बेहद इमोशनल मोमेंट था.
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री देखने लायक थी. फूलों भरे बाग में सिमरन का राज को गले लगाना इस आइकॉनिक फिल्म के आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक रहा है.
एक परिवार की कहानी, जिसमें आए उतार-चढ़ाव ने दर्शकों को अपनी सीट से जोड़े रखा था. कभी खुशी कभी गम में रायचंद परिवार के सालों तक अलग रहने के बाद अंत में एक होने का सफर काफी इमोशनल था. लेकिन उससे भी ज्यादा इमोशनल था बोले चूड़ियां गाने का यह सीन, जिसमें ख्वाब में ही सही लेकिन पूरा परिवार साथ में हंसता और एक दूसरे को गले लगता नजर आया था.
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा से देखने लायक रही है. फिल्म मोहब्बतें के गाने हमको हमीसे चुरा लो में राज और मेघा का यूं गले लगाना बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक पलों में से एक हैं और फैंस को बेहद पसंद है.
शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी को भी पर्दे पर खूब पसंद किया जाता है. दोनों ने फिल्म करण-अर्जुन में भाईयों की भूमिका निभाई थी. और कौन कहता है कि भाई एक दूसरे को गले नहीं लगा सकते? शाहरुख और सलमान का यह सीन सबसे बढ़िया है.
संजू बाबा उर्फ मुन्ना भाई वो शख्स है, जिन्होंने जादू की झप्पी का कॉन्सेप्ट हमारे सामने रखा था. कुछ भी मुश्किल हो उठो और अपने करीबी को गले लगा लो. कोई नाराज हो, परेशान हो, खुश हो या उदास हो, ऐसा कुछ नहीं है जो एक जादू की झप्पी से ठीक नहीं हो सकता. और शायद इसी सीन की वजह से हमें हग डे ज्यादा जरूरी लगने लगा है.
फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के किरदार जनार्दन और नरगिस के किरदार हीर का रिश्ता एकदम अलग था. दोनों के गले लगने का यह सीन जितना दिखता है उससे ज्यादा गहरा है. इस सीन को देखकर आपको पर्दे पर दिख रहे कपल के जज्बात अपने सीने में महसूस होते हैं और यही चीज इस सीन को खास बनाती है.
वीर और जारा की कहानी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कहानियों में से एक है. ऐसे में फिल्म का यह सीन फैंस के दिल में खास जगह रखता है. सालों तक एक दूसरे से दूर रहने के बाद वीरा और जारा की मुलाकात होना और फिर दोनों का एक दूसरे को अपनी बाहों में भरना एकदम अलग एहसास दिलाता है.