बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'हम आपके हैं कौन' ने अपने 28 साल पूरे कर लिये हैं. खुशी के इसी मौके पर एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा करते हैं. देखते हैं कि इतने सालों में फिल्म की स्टार कास्ट कितनी बदल गई है.
सलमान खान- 'हम आपके हैं कौन' में प्रेम बनकर सबका प्रेम पाने वाले सलमान अब बॉलीवुड के दंबग स्टार बन चुके हैं. सलमान में कितना बदलाव आया है. ये शायद ही किसी को बताने की जरुरत है.
माधुरी दीक्षित- सुपरहिट फिल्म में माधुरी ने निशा का रोल निभाया था. तब से लेकर अब तक माधुरी फिल्मों में एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं. अगर इतने सालों में कुछ नहीं बदला है, तो वो है एक्ट्रेस की मुस्कान.
मोहनीश बहल- राजेश के किरदार में मोहनीश बहल अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे. आज भी मोहनीश के चेहरे पर वही मासूमियत है, जो सालों पहले थी.
रेणुका शाहणे- रेणुका 'हम आपके हैं कौन' में पूजा का रोल अदा करते हुए दिखी थीं. इन 28 सालों में रेणुका का चार्म आज भी लोगों के बीच बिल्कुल कम नहीं हुआ है.
अलोक नाथ- टेलीविजन पर बापू जी का रोल निभाने वाले अलोक नाथ, फिल्म में कैलाशनाथ के किरदार में नजर आये थे. अलोक नाथ कितना बदले हैं और कितना नहीं. इसका फर्क तस्वीर देख कर समझा जा सकता है.
सहिला चड्ढा- फिल्म की स्टारकास्ट में अगर सबसे ज्यादा कोई बदला है, तो वो हैं प्रेम की दीवानी रीटा. रीटा का रोल साहिला चड्ढा ने निभाया था. वो अब इतना बदल गई हैं कि उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है.
अनुपम खेर- प्रोफेसर सिद्धार्थ चौधरी के किरदार में अनुपम खेर ने सबको खूब एंटरटेन किया है. बीते 28 सालों में अनुपम खेर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से बन गये हैं, जिन्हें अपने किरदारों में ढलना बखूबी आता है.
बिंदू- बॉलीवुड फिल्मों में वैंम्प के रोल के लिये मशहूर बिंदू में काफी बदलाव आये हैं. जाहिर सी बात है कि बदलाव ही संसार का नियम है. ऐसे में भला बिंदू कैसे ना बदलतीं.
इन 28 सालों में फिल्म के कुछ स्टार्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. रीमा लागू, लक्ष्मीकांत बेर्डे और अजीत वाच्छानी जैसे महान कलाकार अब हमारे बीच नहीं हैं.