इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में से हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में लव स्टोरीज को नई परिभाषा दी है. हर किसी को उनकी फिल्मों से बहुत सी उम्मीदें होती हैं. अचानक इम्तियाज अली की बात क्यों हो रही हैं. इस बारे में भी बात करते हैं.
असल में इम्तियाज अली के बाद उनकी बेटी इदा अली (Ida Ali) भी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं. University of California से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करने वाली इदा शॉर्ट फिल्म 'लिफ्ट' डायरेक्ट कर चुकी हैं.
यही नहीं, इदा ने अमेजन मिनी टीवी के लिये संजना सांघी और अभय वर्मा स्टारर शॉर्ट फिल्म 'उलझे हुए' की स्टोरी भी लिखी है. पिता की राह पर चलते हुए इदा बॉलीवुड में अपनी राइटिंग और डायरेक्शन से नाम कमाना चाहती हैं.
छोटी उम्र में इदा ने सिर्फ ने शॉर्ट फिल्म लिखी ही नहीं है, बल्कि वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. इदा की प्रोफाइल देखने के बाद लगता है कि डायरेक्शन के साथ-साथ उन्हें एक्टिंग में भी हाथ आजमाना चाहिये.
इंडयिन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में इदा कहती हैं कि कुछ लोगों को मेरे पापा का स्टफ पसंद आता है. इसलिये उन्हें लगता है कि मैं भी जो करूंगी वो अच्छा होगा. वहीं कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि मैं अपने पिता की वजह से यहां हूं. पर ऐसा नहीं है और मैं अपने काम से ये साबित कर दूंगी.
इदा का कहना है कि वो सिर्फ लव स्टोरीज पर ध्यान नहीं देंगी, बल्कि अपनी राइटिंग को और एक्सपोलर करेंगी. इदा बताती हैं कि वो और उनके डैडी इम्तियाज अली एक-दूसरे से अपनी स्टोरीज शेयर करते हैं. इसके बाद फीडबैक भी देते हैं. इदा का रियल लाइफ रोमांस भी सोशल मीडिया पर कई बार दिखता है. बॉयफ्रेंड के साथ इदा की तस्वीरें चर्चा में हैं. हालांकि उनके बॉयफ्रेंड को लेकर इदा ने अबतक कोई डिटेल नहीं दी है.
इम्तियाज और प्रीति अली की बेटी इदा, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया बेस्ट फ्रेंड की हैं. दोनों ने साथ में पढ़ाई की है और सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में कई पिक्चर्स भी हैं.