scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

IIFA Awards 2022: सूट-बूट में सलमान खान, रेड ड्रेस में छाईं सारा अली खान

सलमान खान, सारा अली खान
  • 1/14

IIFA AWARD 2022 अबू धाबी में हो रहा है. इसके लिए बॉलीवुड स्टार्स मनीष पॉल, सलमान खान, सारा अली खान संग अन्य सितारे जश्न मनाने विदेश पहुंच चुके हैं. इस इवेंट से कई फोटोज सामने आ रही हैं. इनमें आप सेलेब्स को अपने बेस्ट आउटफिट में मस्ती करते देख सकते हैं.

सलमान खान, सारा अली खान
  • 2/14

IIFA अवॉर्ड्स 2022 की प्रेस कॉन्फरेंस गुरुवार को हुई. इस कॉन्फरेंस में सलमान खान, मनीष पॉल और सारा अली खान साथ पहुंचे. सारा अली खान को रेड सूट में देखा गया. वहीं सलमान खान ब्लू ब्लेजर और ब्लैक पैंट में देखा गया. 

नेहा कक्कड़
  • 3/14

सिंगर नेहा कक्कड़ भी अबू धाबी पहुंची थीं. उन्होंने IIFA 2022 के इवेंट के लिए नियॉन ग्रीन कलर के आउटफिट हो चुना. नेहा का स्टाइलिश अंदाज देखने लायक था. 

Advertisement
फराह खान
  • 4/14

फराह खान अपने क्लासिक ब्लैक लुक में अबू धाबी में पहुंची थीं. अपने लुक को उन्होंने ऑरेंज ब्लेजर से कम्पलीट किया. फराह के कई और फोटोज भी सामने आए हैं, जिनमें वह सलमान खान के साथ मिलती और बातें करती नजर आ रही हैं.

नोरा फतेही
  • 5/14

नोरा फतेही इवेंट में अपने सेक्सी अंदाज में पहुंची थीं. उन्होंने बेहद खूबसूरत ब्लैक आउटफिट पहना था. इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक हील्स और बैग कैरी किया.

दिव्या खोसला
  • 6/14

एक्ट्रेस दिव्या खोसला को भी इस इवेंट में पहुंची थीं. दिव्या को ब्लू प्रिंटेड ड्रेस में देखा गया. खुले बालों में वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं.

सलमान खान
  • 7/14

सलमान खान का स्वैग इवेंट में देखने लायक था. ब्लू ब्लेजर पर ब्लैक चश्मा लगाए सलमान खान नजर आए. उनके साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा को भी देखा गया. 

टाइगर श्रॉफ
  • 8/14

टाइगर श्रॉफ भी काफी कूल लुक में अबू धाबी पहुंचे हैं. इवेंट में उन्हें ब्लू पैंट सूट और व्हाइट शर्ट में देखा गया. 

शाहिद कपूर
  • 9/14

IIFA अवॉर्ड्स 2022 में कई सेलेब्स का मिलन भी हुआ. शाहिद कपूर और यो यो हनी सिंह को एक दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया. 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 10/14

अनन्या पांडे यहां येलो कलर के खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज में से एक अनन्या इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. ऐसे में उनका IIFA जाना तो बनता है.

अनन्या पांडे
  • 11/14

अनन्या इस अवॉर्ड शो में परफॉर्म भी करने वाली हैं. उनका एक फोटो सामने आया है, जिसमें वह डांस रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. इसमें उन साथ कई डांसर्स भी हैं.

शाहिद कपूर
  • 12/14

शाहिद कपूर को यहां दो लुक्स में देखा गया. अबू धाबी में शाहिद कपूर काफी अलग लुक में पहुंचे थे. उन्होंने ग्रीन एंड ब्राउन कॉम्बिनेशन के कपड़े पहने थे.

मनीष पॉल
  • 13/14

होस्ट मनीष पॉल के भी ठाठ अलग ही नजर आए. मनीष यहां ब्लैक पैंट और ग्रीन प्रिंटेड जैकेट में दिखे. उनका लुक काफी बढ़िया था.

सलमान खान, सारा अली खान
  • 14/14

फोटो सोर्स: IIFA आजतक और योगेन शाह

Advertisement
Advertisement