scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

साउथ एक्ट्रेस संग अफेयर की वजह से टूटी इमरान खान-अवंतिका मलिक की शादी!

इमरान खान संग अवंतिका
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने खुद को फिल्मों से जरूर दूर कर लिया है, लेकिन उनका सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला जारी है. जब से इमरान अपनी पत्नी अवंतिका से दूर रहने लगे हैं, उनकी शादी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
 

इमरान खान संग अवंतिका
  • 2/8

अब अटकलों के बाजार को गर्म करने के लिए कुछ ऐसा सामने आया है जिस वजह से तमाम फैन्स हैरान रह गए हैं. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इमरान और अवंतिका की शादी एक अफेयर की वजह से खराब हुई.
 

इमरान खान संग अवंतिका
  • 3/8

कहा जा रहा है कि इमरान, लेखा वॉशिंगटन नाम की साउथ एक्ट्रेस को पंसद करने लगे थे. उनका लेखा की तरफ बढ़ता झुकाव ही अवंतिका संग शादी में मुसीबत का सबब बना.
 

Advertisement
इमरान खान संग अवंतिका
  • 4/8

दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इमरान ने अपने दोस्तों के बीच लेखा को इंट्रोड्यूस करवा दिया था. जब अवंतिका ने इमरान संग रहना छोड़ दिया था, उस समय एक्टर अपना ज्यादातर टाइम लेखा संग स्पेंड करने लगे.

इमरान खान संग अवंतिका
  • 5/8

खबरों की माने तो इमरान ने अपने घर के पास ही एक अपार्टमेंट भी रेंट पर ले लिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि उस अपॉर्टमेंट के जरिए ही वे लेखा से मुलाकात किया करते थे. लेकिन अभी के लिए इन खबरों की पुष्टि नहीं की जा सकती.

इमरान खान
  • 6/8

बताया जा रहा है कि इस अफेयर की वजह से ही इमरान और अवंतिका के बीच कड़वाहट बढ़ गई थी. उनका परिवार हैरान था और उनकी शादी टूटने की कगार तक पहुंच गई.

इमरान खान
  • 7/8

दरअसल जिस लेखा वाशिंगटन से इमरान को जोड़ा जा रहा है, उनकी Pablo Chatterji से शादी हुई थी. ऐसे में एक तरफ इमरान का अवंतिका संग रिलेशन खराब हुआ, तो वहीं लेखा भी अपने पति से दूर रहने लगीं.

इमरान खान
  • 8/8

ऐसा कहा जा रहा है कि अवंतिका से डिवोर्स लेने के बाद इमरान अपने नए रिलेशन का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन अभी के लिए ये सिर्फ अटकलें हैं. 

Photo Credit- Imran Instagram

Advertisement
Advertisement