scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

15 साल की उम्र में डायरेक्ट की फिल्म, सोशल मीडिया स्टार हैं इम्तियाज अली की बेटी

इदा अली
  • 1/10

डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली अपने 20s में हैं. वह सोशल मीडिया स्टार हैं. पिता के नक्शेकदम पर चलीं इदा अली एक शानदार फिल्ममेकर बनना चाहती हैं. हाल ही में इम्तियाज अली ने अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर इदा अली ने पिता संग खुद की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं. इसके साथ ही एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. 

इदा अली
  • 2/10

बचपन की इन फोटोज में बेटी और पिता के बीच की नटखट बॉन्डिंग नजर आ रही है. इदा ने लिखा, "मेरे पिता 50 के हो गए हैं. वैसे तो वह 50 के दिखते नहीं हैं, पापा आपको मेरी ओर से एक हग." इदा अली सोशल मीडिया सेंसेशन होने के साथ खुद की गॉर्जियस फोटोज अक्सर शेयर करती हैं. फैन्स भी इनकी फोटोज को काफी पसंद करते हैं. बहुत कम उम्र में ही इदा अली ने पिता इम्तियाज अली से चीजें सीखनी शुरू कर दी हैं. 

इदा अली
  • 3/10

फिल्ममेकर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए इदा अली काफी मेहनत कर रही हैं. इदा इस समय यूएस में पढ़ाई कर रही हैं. इनकी मां प्रीति अली पेशे से प्रोड्यूसर हैं. इदा जब 15 साल की थीं, तब उन्होंने एक फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म का नाम था, 'लिफ्ट' जोकि 12 मिनट की थी. 

Advertisement
इदा अली
  • 4/10

इस शॉर्ट फिल्म को प्रोड्यूस इम्तियाज अली ने किया था. विंडो सीट प्रोडक्शन हाउस के तहत यह बनाई गई थी. फिल्म प्यार और रिलेशनशिप की कहानी पर आधारित थी, जिसमें उम्र कोई सीमा नहीं होती. यह पूरी फिल्म एक लिफ्ट के अंदर शूट की गई थी. लिफ्ट में हर तरह का व्यक्ति अंदर आता है और अलग तरह की जिंदगी जी रहा होता है.   

इदा अली
  • 5/10

साल 2018 में इदा अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें और उनके काम को इम्तियाज अली से कंपेयर किया जाता है और उन पर काफी प्रेशर भी रहता है. 

इदा अली
  • 6/10

इदा ने कहा था कि पिछले कुछ समय से देख रही हूं, जब भी लोग मेरे से पूछते हैं कि मैं बड़े होकर क्या बनना चाहती हूं तो मैं उन्हें नहीं बताती कि मैं एक डायरेक्टर बनना चाहती हूं. मैं उन्हें कहती हूं कि मैं एक राइटर बनना चाहती हूं. 

इदा अली
  • 7/10

इदा कहती हैं कि मैं लोगों की एक्स्पेक्टेशन और कंपेरिजन को फेस नहीं करना चाहती हूं. मैं डरी हुई हूं. मैं अपने माता-पिता का कोई भी वर्जन बनना नहीं चाहती हूं. मैं सोचती हूं कि मैं अगर किसी काम में माहिर हूं तो मैं उससे क्यों दूर भागूं. लोगों की एक्स्पेक्टेशन पर मैं क्यों खरी उतरूं. 

इदा अली
  • 8/10

इदा ने आगे कहा था कि जिस माहौल में मैं पली-बढ़ी हूं, उसका झुकाव निर्देशन की ओर रहा है. मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को वही करना चाहिए जिसके वह काबिल होता है. मैं एक ऐसे प्रोफेशन में नहीं जाना चाहती, जिसमें मैं एक एवरेज लड़की बनूं. 

इदा अली
  • 9/10

बता दें कि इदा अली और अनुराग कश्यप की बेटी आलिया बेस्टफ्रेंड्स हैं. दोनों ही यूएस में साथ हैं. दोनों ही अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. 

Advertisement
इदा अली
  • 10/10

इदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह क्रिष अग्रवाल नाम के लड़के को डेट कर रही हैं. पिछले कुछ समय से दोनों साथ हैं. इदा अली इस बात का जिक्र खुलकर सोशल मीडिया पर करती हैं. 

Advertisement
Advertisement