इंडियन आइडल 12 के फाइनलिस्ट यानी टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के री-यूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सयाली कांबले, मोहम्मद दानिश इन दिनों लंदन ट्रिप पर हैं. वहां वे चारों कंसर्ट के लिए पहुंचे हैं.
सोशल मीडिया पर चारों अपने लंदन ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. चारों का रीयूनियन देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. लंदन में एंजॉय करते चारों की तस्वीरें छाई हुई हैं.
पिक्चर्स में सभी हैप्पी पोज देते हुए नजर आए. चारों की शानदार बॉन्डिंग दिखी. अरुणिता और पवनदीप को फिर से साथ देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अरुणिता ब्लैक कार्डिगन और डेनिम जींस, कैप में स्टनिंग दिखीं.
अरुणिता ने इंस्टा पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया है. लंदन की सड़क पर पोज देते हुए अरुणिता ने अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट किया. अरुणिता ने सभी के साथ ग्रुप सेल्फी भी क्लिक कराई है.
मोहम्मद दानिश और सयाली कांबले ने रील वीडियो भी बनाया है. इससे साफ पता चल रहा है कि दोनों वहां कितना एंजॉय कर रहे हैं. हैंडसम हंक मोहम्मद दानिश ने अपनी सोलो तस्वीरें भी शेयर की हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
इंडियन आइडल का सीजन 12 पवनदीप राजन ने जीता था. विनर बनने की रेस में पवनदीप और अरुणिता के बीच जबरदस्त टक्कर थी. इंडियन आइडल का 12वां सीजन काफी वजहों से सुर्खियों और विवादों में रहा था.
इंडियन आइडल 12 के ये चार फाइनलिस्ट आपस में शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. अरुणिता और पवनदीप शो खत्म होने के बाद भी मिलते रहते हैं. दोनों का पिछले दिनों नया सॉन्ग रिलीज हुआ है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.