scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इंडियन आइडल के मंच पर होगा नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत की शादी का सेलिब्रेशन, खास होगा एपिसोड

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 1/8

अक्टूबर 2020 के महीने में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली. ये शादी खूब चर्चा में रही और अभी तक नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. नेहा कक्कड़ शादी के बाद अपने काम में व्यस्त हो गई हैं और वे इंडियन आइडल के 13वें सीजन में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. 
 

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 2/8

इंडियन आइडल के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर से नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग को सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया गया है. आने वाले एपिसोड में शादी स्पेशल सेगमेंट नेहा और रोहनप्रीत की शादी को डेडिकेट करते हुए रखा जाएगा.

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 3/8

इसकी एक झलक सोनी द्वारा सोशल मीडिया के जरिए शेयर भी की गई जिसमें रोहनप्रीत और नेहा, ब्राइड और ग्रूम की चेयर में बैठे नजर आ रहे हैं. फैन्स के लिए आनेवाला एपिसोड निसंदेह ही धमाकेदार होने जा रहा है.  

Advertisement
नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 4/8

चैनल द्वारा शेयर की गई फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत ऑलिव ग्रीन और ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है.
 

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 5/8

तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि- न्यूएस्ट कपल इन टाउन के लिए खास सरप्राइज. इस वीकेंड 8 बजे हमारे साथ जुड़े और अपने मौसम को ऑसम बनाएं. 

नेहा कक्कड़ संग रोहनप्रीत सिंह
  • 6/8

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने कुछ समय डेट करने के बाद ही शादी करने का फैसला कर लिया. रोहनप्रीत सिंह उम्र में नेहा से छोटे हैं इसलिए वे शादी करने में पहले हिचकिचा रहे थे. मगर बाद में वे भी इस रिश्ते को लेकर सीरियस हुए और फिर कपल ने 2020 को अपना वेडिंग ईयर चुन लिया. 
 

नेहा कक्कड़
  • 7/8

शादी का पहला महीना पूरा होने की खुशी में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने दुबई में एंजॉय किया. इस खास मौके पर नेहा ने लिखा था कि- आज हमारी शादी का पहला महीना पूरा हुआ. मैं रोहनप्रीत सिंह का शुक्रियाअदा करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है जो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. मैं बहुत खुश हूं. 

नेहा कक्कड़
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @nehakakkar

Advertisement
Advertisement