scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पापा शक्ति कपूर के साथ इवेंट में पहुंचीं श्रद्धा कपूर, देखें तस्वीरें

श्रद्धा कपूर संग दिखें राजकुमार राव
  • 1/9

दुनिया भर में खेलों के लीग चलते आ रहे हैं. अब म्यूजिक वर्ल्ड में भी एक लीग का आयोजन हुआ है. इस म्यूजिक लीग के शूट के दौरान श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव देखे गए. जिसमें दोनों कि जोड़ी एक साथ शानदार दिख रही थी. 
 

श्रद्धा कपूर संग दिखें राजकुमार राव
  • 2/9

बता दें इस म्यूजिक लीग में 6 टीमें होंगी, जिनके मालिक होंगे श्रद्धा कपूर के साथ शक्ति कपूर, गोविंदा, राजकुमार राव, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और सुरेश रैना. ये टीमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से होंगी. जिनका इस म्यूजिकल लीग में एक दूसरे से मुकाबला होगा.

श्रद्धा कपूर संग दिखें राजकुमार राव
  • 3/9

म्यूजिकल लीग के शूट के दौरान श्रद्धा कपूर को देखा गया. जिसमें वे अपने पिता शक्ति कपूर के साथ थी. तस्वीरों में वे अपने वैनिटी वैन से निकलती हुई नजर आईं. 

Advertisement
श्रद्धा कपूर संग दिखें राजकुमार राव
  • 4/9

म्यूजिकल लीग के समय श्रद्धा काफी सुंदर लग रही थीं. उन्होंने एक लॉन्ग गाउन पहना हुआ था. जो बेहद ही खूबसूरत था. तस्वीरों में आप उनका ये ऑउटफिट देख सकते है. 

श्रद्धा कपूर संग दिखें राजकुमार राव
  • 5/9

उनके इस ऑउटफिट का रंग ब्लू और ब्लैक रंग था. तस्वीरों में आप देख सकते है वे अपने पिता का हाथ पकड़कर चलती हुई नजर आ रहीं हैं. श्रद्धा का ये ऑउटफिट उनपर काफी सूट कर रहा है. अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए श्रद्धा ने लाइट मेकअप करा हुआ है. 

श्रद्धा कपूर संग दिखें राजकुमार राव
  • 6/9

कुछ तस्वीरों में आप राजकुमार राव को भी देख सकते है. जो हमेशा कि तरह कूल अंदाज में दिख रहे हैं. उन्होंने एक कोर्ट पैंट पहना हुआ है.  बता दें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर कि फिल्म स्त्री भी आई थी, तब से दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली.

श्रद्धा कपूर संग दिखें राजकुमार राव
  • 7/9

कुछ तस्वीरों में राजकुमार राव अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर का हाथ पकड़ते हुए भी नजर आए. राजकुमार राव, श्रद्धा की सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद कर रहे हैं. 

श्रद्धा कपूर संग दिखें राजकुमार राव
  • 8/9

बता दें बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, प्रियंका चोपड़ा और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म द व्हाइट टाइगर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया था. फिल्म में राजकुमार राव एक रईस परिवार के बेटे की भूमिका निभाते नजर आएंगे. 

श्रद्धा कपूर संग दिखें राजकुमार राव
  • 9/9

श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उनकी पिछली फिल्म बागी 3 थी जो 2020 में नजर आई थी. कोरोना की वजह से श्रद्धा इस समय फिल्में नहीं कर रही हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement