scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

देखिए कैसा दिखता है Priyanka Chopra-Nick Jonas का स्वीट होम, जहां होगा बेटी का ग्रैंड वेलकम

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
  • 1/10

न्यू पेरेंट्स क्लब में शामिल होने के लिये प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को दिल से बधाई. सरोगेसी की मदद से प्रियंका चोपड़ा मां और निक जोनस पापा बन चुके हैं. 

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस होम
  • 2/10

कपल ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर करके हर किसी का दिल खुश कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की बच्ची अभी प्री-मैच्योर है. इसलिये उसे घर आने में अभी थोड़ा वक्त है. 

निक जोनस होम
  • 3/10

प्रियंका और निक अपने स्वीट होम में बेबी के वेलकम के लिये पूरी तरह तैयार हैं. प्रियंका और निक की बेबी डॉल घर आये, उससे पहले आप जल्दी से इनके बंगले का टूर कर लीजिये. 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा
  • 4/10

प्रियंका-निक ने लॉस एंजेल्स में एक खूबसूरत और आलीशान बंगला ले रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के लग्जरी बंगले की कीमत करीब $20 Million यानी 144 करोड़ रुपये है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस होम
  • 5/10

प्रियंका-निक के लग्जरी हाउस में लैविश लाइफ के हर साधन मौजूद हैं. प्रियंका को अपने Pets से काफी लगाव है. इसलिये उन्होंने उनके लिये घर में अलग स्पेस बना रखा है. 

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस होम
  • 6/10

कपल के घर से बैठे-बैठे समुद्र के नजारे का लुत्फ उठाया जा सकता है. ऐसे मस्त घर में बैठ कर प्राकृतिक की खूबसूरत को निहारने का भी अपना अलग ही मजा है, जो किसी को किसी ही नसीब होता है. 

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
  • 7/10

प्रियंका और निक ने घर में पार्किंग के लिये भी अलग स्पेस दिया हुआ है. जहां उनकी लग्जरी गाड़ियां आराम से पार्क की जाती हैं. मतलब गाड़ी खड़ी करने की टेंशन ही नहीं है.

प्रियंका चोपड़ा
  • 8/10

प्रियंका का किचन काफी बड़ा और रॉयल लुक वाला है. इस तरह के किचन में कुकिंग करना हर इंसान का सपना होता है. पर सपने, तो सपने होते हैं. किचन के बारे में अब ज्यादा मत सोचो.

प्रियंका चोपड़ा
  • 9/10

कुछ ही दिनों में प्रियंका और निक के इस लैविश हाउस में बच्चे की किलकारियां गूंजेंगी, जिसका इंतजार वो काफी वक्त से कर रहे थे. घर चाहे कितना बड़ा हो, लेकिन बच्चों के बिना अधूरा ही होता है. 

Advertisement
निक जोनस होम
  • 10/10

इसी अधूरेपन को पूरे करने के लिये निक-प्रियंका ने सही वक्त पर सही कदम उठाया है. बैठे-बैठे प्रियंका-निक का घर निहार लिया. अब बता दीजिये कि आखिर घर लगा कैसा.

PHOTOS: Priyanka Chopra-Nick Jonas Instagram 

Advertisement
Advertisement