न्यू पेरेंट्स क्लब में शामिल होने के लिये प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को दिल से बधाई. सरोगेसी की मदद से प्रियंका चोपड़ा मां और निक जोनस पापा बन चुके हैं.
कपल ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर करके हर किसी का दिल खुश कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की बच्ची अभी प्री-मैच्योर है. इसलिये उसे घर आने में अभी थोड़ा वक्त है.
प्रियंका और निक अपने स्वीट होम में बेबी के वेलकम के लिये पूरी तरह तैयार हैं. प्रियंका और निक की बेबी डॉल घर आये, उससे पहले आप जल्दी से इनके बंगले का टूर कर लीजिये.
प्रियंका-निक ने लॉस एंजेल्स में एक खूबसूरत और आलीशान बंगला ले रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के लग्जरी बंगले की कीमत करीब $20 Million यानी 144 करोड़ रुपये है.
प्रियंका-निक के लग्जरी हाउस में लैविश लाइफ के हर साधन मौजूद हैं. प्रियंका को अपने Pets से काफी लगाव है. इसलिये उन्होंने उनके लिये घर में अलग स्पेस बना रखा है.
कपल के घर से बैठे-बैठे समुद्र के नजारे का लुत्फ उठाया जा सकता है. ऐसे मस्त घर में बैठ कर प्राकृतिक की खूबसूरत को निहारने का भी अपना अलग ही मजा है, जो किसी को किसी ही नसीब होता है.
प्रियंका और निक ने घर में पार्किंग के लिये भी अलग स्पेस दिया हुआ है. जहां उनकी लग्जरी गाड़ियां आराम से पार्क की जाती हैं. मतलब गाड़ी खड़ी करने की टेंशन ही नहीं है.
प्रियंका का किचन काफी बड़ा और रॉयल लुक वाला है. इस तरह के किचन में कुकिंग करना हर इंसान का सपना होता है. पर सपने, तो सपने होते हैं. किचन के बारे में अब ज्यादा मत सोचो.
कुछ ही दिनों में प्रियंका और निक के इस लैविश हाउस में बच्चे की किलकारियां गूंजेंगी, जिसका इंतजार वो काफी वक्त से कर रहे थे. घर चाहे कितना बड़ा हो, लेकिन बच्चों के बिना अधूरा ही होता है.