scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सैफ-करीना का वो लग्जरी अपार्टमेंट, जहां एक्टर पर हुआ अटैक, देखें INSIDE Photos

saif ali khan
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके लग्जरी अपार्टमेंट में घुसकर एक अनजान शख्स ने अटैक किया है. देर रात करीब 2 बजे सैफ पर हमला किया गया. रिपोर्ट के मुताब‍िक घर में चोरी के इरादे से शख्स घुसा था, उसने बच्चों के कमरे में हाथापाई के दौरान सैफ पर 6 बार वार किया.

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

 Saif ali khan
  • 2/10

सैफ अली खान मुंबई के जि‍स इलाके में रहते हैं वो सबसे पॉश एरिया में से एक है. यहां सलमान-शाहरुख, आल‍िया-रणबीर समेत कई सुपरस्टार्स का घर है. ऐसे में कई सवाल उठ गए हैं कि इतने बड़े पॉश इलाके में कोई कैसे सुपरस्टार पर अटैक कर सकता है. पुल‍िस सैफ के घर में जाकर जांच कर रही है. ये लग्जरी अपार्टमेंट बहुत खूबसूरत है. देखें इसकी झलक.    

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

Saif ali khan
  • 3/10

सैफ अपनी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान और दो बच्चों के साथ बांद्रा में रहते हैं. उनका लग्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग के 7वें माले में स्थित है. उनका अपार्टमेंट काफी बड़ा और आलीशान भी है.

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

Advertisement
Saif ali khan
  • 4/10

सैफ अली खान का लग्जरी अपार्टमेंट अंदर से भी उनके नवाबी ठाठ को दिखाता है. अपने परिवार के साथ सैफ ने इस अपार्टमेंट में बहुत खूबसूरत मोमेंट ब‍िताए हैं. इसकी झलक करीना कपूर के सोशल मीडि‍या अकाउंट से म‍िलती रहती है. 

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

Saif ali khan
  • 5/10

सैफ के अपार्टमेंट में उनका एक बड़ा सा लिविंग रूम है जहां वो अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ समय बिताते हैं. उनके साथ मस्ती भरे पलों को एन्जॉय करते हैं.

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

Saif ali khan
  • 6/10

करीना कपूर भी अपनी गर्ल गैंग के साथ मिलकर वहां खूब सारी पार्टियां किया करती हैं. उनकी पार्टी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिन्हें वो शेयर किया करती हैं. 

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

Saif ali khan
  • 7/10

सैफ के अपार्टमेंट में उनके लिए योग और एक्सरसाइज करने की खास जगह बनी है. अक्सर करीना वहां अपना योग किया करती हैं. सैफ भी वहां बच्चों के साथ एक्सरसाइज करते हैं. 

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

Saif ali khan
  • 8/10

सैफ के अपार्टमेंट का मेन एरिया है उनका आंगन, जहां अपने परिवार के साथ कई सारे त्यौहार और बर्थडे पार्टी मनाते हैं. उनका चेक मार्बल फ्लोर काफी खूबसूरत दिखाई देता है. तस्वीरों में ये खास हाइलाइट होता रहता है. 

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

Saif ali khan
  • 9/10

सैफ के अपार्टमेंट में उनकी अपनी एक पर्सनल लाइब्रेरी भी है जहां उनकी सारी किताबें शामिल हैं. उनकी किताबों का कलेक्शन शानदार है, वैसे ये बात किसी से छ‍िपी नहीं है कि उन्हें पढ़ने का शौक है. 

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

Advertisement
Saif ali khan
  • 10/10

सैफ पर इसी अपार्टमेंट में हमला हुआ है. ऐसे में ये मामला बहुत संगीन बन गया है. सोशल मीड‍िया पर करीना के घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अक्सर इसी घर से बाहर निकलते हुए और अंदर जाते हुए करीना पैप्स को हेलो बोलती रहती हैं. 

Photo Credit: @kareenakapoorkhan

Advertisement
Advertisement