अक्षय कुमार ने सर्वाइल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के शो Man Vs Wild में शिरकत की. इस शो पर अक्षय ने कई खतरों का सामना किया और साथ ही अपने परिवार, करियर और जिंदगी के बारे में भी बातें कीं. बेयर ग्रिल्स के साथ इस एडवेंचर की शुरुआत अक्षय कुमार ने एक ट्रक से छलांग लगाकर की. दोनों को नदी के पास जाना था, जिसके लिए अक्षय ने पेड़ पर चढ़कर रास्ता ढूंढा.
बेयर ग्रिल्स ने अक्षय कुमार को रस्सी से अपना हर्नेस खुद बनाना सिखाया, इसके बाद मिलिट्री स्टाइल में रस्सी की मदद से किसी भी ऊंचाई वाली जगह पर कैसे चढ़ा जाए, ये सिखाया. अक्षय कुमार ने पेड़ पर चढ़ाई की. इसके बाद वे नदी के पास पहुंचे. नदी के मगरमच्छों से भरे होने के कारण दोनों ने रस्सी की मदद से उसे पार किया. और तो और हाथी के गोबर के पानी से बनी चाय भी पी.
बेयर ग्रिल्स ने अक्षय के फिल्मी करियर के बारे में पूछा कि आखिर उन्होंने एक्टर बनने का फैसला क्यों और कैसे किया? अक्षय ने बताया, 'मैं बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाया करता था. तब मेरे एक स्टूडेंट के पिता ने मुझे कहा कि तुम्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहिए. मैं एक स्टूडियो में गया और वहां एक लड़की आई. हम दोनों ने साथ में पोज दिए और फोटोज खिंचवाई. इस सबके बाद मुझे शाम को 21000 रुपये का चेक थमा दिया गया.'
उन्होंने उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें फिल्मों में काम कैसे मिले. अक्षय बोले, 'मैं एक दिन नटराज स्टूडियो गया, वहां मुझे एक व्यक्ति मिले जिन्होंने मुझे पूछा 'एक्टर बनोगे?' मैंने कहा हां, तो उन्होंने मेरी मुलाकात एक डायरेक्टर थे प्रमोद चक्रवर्ती उनसे करवाई. उन्होंने मुझसे मिलने के 5 मिनट में मुझे तीन फिल्मों में साइन कर लिया. लेकिन तीनों फिल्में फ्लॉप हो गईं. इसके बाद चौथी फिल्म थोड़ी सी चली. फिर धीरे-धीरे मेरा हिट देने का सिलसिला शुरू हुआ और अब मैं इस मुकाम पर आ पहुंचा हूं.'
इन सबके अलावा अक्षय कुमार ने ये भी बताया कि उनके पुरानी दिल्ली वाले मकान में एक साथ 24 लोग रहा करते थे. अक्षय कुमार से बेयर ग्रिल्स ने पूछा कि क्या वे अपनी पुरानी जिंदगी को मिस करते हैं. जब वे फेमस नहीं थे तब सब कुछ कैसा था? इसके जवाब में अक्षय ने बताया कि वे पुरानी जिंदगी को बेहद मिस करते हैं क्योंकि भले ही वे फेमस नहीं थे लेकिन स्वतंत्र थे.
उन्होंने कहा, 'मैं बैंकॉक में एक वेटर की नौकरी करता था. मैं वहां कुक और वेटर दोनों था.वहां जिंदगी बहुत आसान थी. मेरा काम अच्छा था और लोगों को पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे. वहां बहुत सी बार ऐसा होता था कि लड़कियां खाने आती थीं और उनके पास पैसे नहीं होते थे तो मुझे किस देकर चली जाती थीं.' अक्षय ने आगे कहा मैं उस जिंदगी को मिस करता हूं क्योंकि भले ही आज उनके पास बहुत सा पैसा है लेकिन वो जिंदगी कुछ और ही थी. मुझे बहुत ज्यादा आजादी मिली थी. ऐसा नहीं है कि मुझे ये जिंदगी पसंद नहीं लेकिन वो अलग ही थी.'
अक्षय कुमार की फिटनेस और उनके जज्बे को देखकर बेयर ग्रिल्स बेहद खुश और उत्साहित थे. अक्षय ने शो में पेड़ पर चढ़ाई की और नदी को पार किया, जिससे बेयर काफी इम्प्रेस हुए. उन्होंने कहा की मैं मान गया लोग तुम्हें खिलाड़ी क्यों कहते हैं.
शो पर अक्षय कुमार का हौसला बढ़ाने के लिए बेयर ग्रिल्स ने उन्हें ट्विंकल खन्ना, कटरीना कैफ और सुनील शेट्टी के मैसेज भी दिखाए. ट्विंकल ने कहा कि अगर खतरों का सामना करना हो तो वे आंख बंद करके अक्षय पर भरोसा कर सकती हैं. वहीं सुनील शेट्टी ने अक्षय को बधाईयां देते हुए उन्हें खुद खिलाड़ी ना बनने और बेयर की बात सुनने की हिदायत दी. वहीं कटरीना ने कहा कि आप मेरी प्रेरणा हैं.
शो के अंत में बेयर ग्रिल्स ने अक्षय की खूब तारीफ भी की. वहीं अक्षय कुमार ने बताया कि वे बेयर से जलते हैं. अक्षय ने अपने एडवेंचर के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे बहुत मजा आया. मैं जंगली हाथियों से बचा, मगरमच्छों से भरी नदी पार की. अलग तरह से हर्नेस बांधकर ऊपर चढ़ना सीखा. डरा भी, लेकिन मुझे ये सब करके बहुत अच्छा लगा. मैं ये रोज कर सकता हूं क्योंकि मैं यही हूं. सच बताऊं तो मुझे बेयर से जलन होती है क्योंकि वो हर 6-8 हफ्तों में ऐसा करता है. मैं भी ऐसी ही जिंदगी चाहता हूं.'