जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है, भारतीय क्रिकेट फैन्स के मजे आ गए हैं. इस बार आईपीएल दुबई में हो रहा है. बुधवार शाम कोलकाता की टीम KKR यानी कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान की टीम राजस्थान रॉयल्स का मैच देखने को मिला. इस गेम को देखने KKR के मालिक शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बड़े बेटे आर्यन खान के साथ पहुंचे थे.
व्हाइट शर्ट और पर्पल कलर की बीनी पहने और मास्क लगाए शाहरुख खान का अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आया. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शाहरुख खान संग उनकी पत्नी गौरी खान भी नजर आ रही हैं. शाहरुख के वीडियोज में आप उन्हें बेटे आर्यन से बातचीत करते भी देख सकते हैं.
अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे शाहरुख एकदम अलग लुक में नजर आए. उन्होंने अपने बालों को काफी लंबा कर लिया है. अपनी टीम को उन्होंने खूब चीयर भी किया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैठे शाहरुख खान पूरी तरह से गेम में डूबे हुए थे.
Watta look @iamsrk ❤️🔥 pic.twitter.com/uYq4dp9eXu
— PRIYANSHU SHARMA (@Priyanshu4SRK) September 30, 2020
उन्होंने KKR की जीत पर शाहरुख खान ने अपने अंदाज में KKR के कैप्टेन दिनेश कार्तिक को बधाई दी. साथ ही वे प्लेयर संग स्टैंड से ही मस्ती करते भी नजर आए. शाहरुख के फोटोज को फैन्स खूब शेयर कर रहे हैं.
Captain #DineshKarthik and King #ShahRukhKhan sharing smile after the win tonight! 💜@DineshKarthik @iamsrk @KKRiders #KKRHaiTaiyaar #KKR #RRvKKR pic.twitter.com/MEkFibrGWT
— TeamSRKNepal 🇳🇵 (@teamsrknepal) September 30, 2020
बता दें कि शाहरुख खान साल 2018 से बड़े पर्दे से गायब हैं. उन्होंने फिल्म जीरो में पिछली बार काम किया था. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया.
शाहरुख खान लॉकडाउन के समय में अपने घर की बालकनी में शूटिंग करते नजर आए थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने नए प्रोजेक्ट को साइन कर लिया है. हालांकि ऐसा नहीं था, वो किसी विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे.