scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हैलोवीन पर इरा ने शेयर किया डरावना लुक, माही विज की बेटी की फोटोज वायरल

इरा खान
  • 1/8

दुनियाभर में 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जा रहा है. पश्च‍िमी देशों में जहां हैलोवीन सेल‍िब्रेशन जमकर होता है, वहीं भारत में भी खासकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के बीच हैलोवीन का खुमार देखने को मिल रहा है. इस ओकेजन के लिए आमिर खान की बेटी इरा खान ने खास तैयारी की. उन्होंने हैलोवीन पर डरावना लुक अपनाया. वहीं अन्य सेलेब्स ने भी अपने मजेदार लुक्स शेयर किए हैं. 
 

इरा अपने दोस्त के साथ
  • 2/8

चेहरे के आधे हिस्से को डरावने मेकअप से कवर कर इरा ने खुद को मैज‍िकीन का लुक दिया है. मैजिकीन 'लुसिफर' वेब सीरीज के एक कैरेक्टर का नाम है जो नर्क में दोष‍ियों पर जुल्म करती है. 
 

इरा अपने दोस्त के साथ
  • 3/8

ब्लैक ब्रालेट, मिनी स्कर्ट, लेदर जैकेट और बूट्स पहने इरा इस लुक में भी अट्रैक्ट‍िव लग रही हैं. उन्होंने अपने दोस्तों संग पार्टी करते हुए हैलोवीन की तस्वीरें शेयर की है. 
 

Advertisement
इरा अपने दोस्त के साथ
  • 4/8

इसी के साथ उन्होंने भारत में हैलोवीन सेलिब्रेशन पर लिखा भी है. वे लिखती हैं- 'भारत में हैलोवीन बहुत बड़ा सेलिब्रेशन नहीं है तो क्या हुआ? बहाना चाहिए सेलिब्रेशन के लिए और ड्रेसअप के लिए. और आपके क्लोसेट में जो भी है उसके साथ क्रिएट‍िव हो जाएं'. 
 

माही व‍िज-तारा जय भानुशाली
  • 5/8

एक्ट्रेस माही विज भी अपनी प्यारी सी बेटी तारा के साथ हैलोवीन मनाती नजर आईं. उन्होंने तारा और खुद की मजेदार फोटो शेयर की है. दोनों मां-बेटी से एक जैसे कपड़े पहन रखे हैं.
 

तारा जय भानुशाली
  • 6/8

तारा के सिर पर प्लास्ट‍िक से बने रेड हॉर्न शेप का एक्सेसरी भी है जिसमें वह क्यूट पोज देती नजर आ रही है. तारा का यह हैलोवीन लुक फैंस को काफी पसंद आया. 
 

सोहा-कुणाल बेटी इनाया
  • 7/8

सोहा अली खान ने भी बेटी इनाया और हसबैंड कुणाल खेमू के साथ हैलोवीन मनाया. सभी एक जैसे नाइट सूट पहने हाथ में पंपक‍िन शेप का स्कैरी हैलोवीन टॉय ल‍िए नजर आ रहे हैं. 
 

नेहा धूप‍िया की बेटी मेहर
  • 8/8

नेहा धूपिया ने भी अपनी बेटी को हैलोवीन के मौके पर खास ड्रेसअप कराया. नेहा की बेटी मेहर ब्लैक ड्रेस, ब्लैक रोब और विच के उड़ने वाले झाडू के साथ नजर आईं.
 

Advertisement
Advertisement