बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की लाडली बेटी आयरा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 3 जनवरी को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयरा और नूपुर ने पहले तो कोर्ट मैरिज रजिस्टर की. इसके बाद रिसेप्शन एन्जॉय किया, जिसमें खान परिवार शामिल रहा. इसी के साथ नीता और मुकेश अंबानी भी आयरा-नूपुर के रिसेप्शन में पहुंचे.
आमिर और रीना दत्ता, दोनों ही बेटी की शादी से बेहद खुश हैं. भाई जुनैद और आजाद भी को-सूट पहनकर रिसेप्शन का हिस्सा बने. आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव भी आयरा की शादी का जश्न मनाती नजर आईं.
कोर्ट मैरिज के बाद आयरा और नूपुर दोनों ही 8 जनवरी को उदयपुर में शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दोनों ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा होटल में सात फेरे लेंगे. राजस्थानी में मौजूद यह काफी एक्सपेंसिव प्रॉपर्टी है.
इस आलीशान प्रॉपर्टी की बात करें तो इसमें 10 तरह के रूम्स हैं, जिसमें फ्री वाईफाई, पूल व्यू, फ्री पार्किंग, फिचनेस सेंटर, रेस्त्रां, स्पा, मसाज और बार की सुविधा उपलब्ध है.
इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है. बालकनी व्यू मिलता है. इसके बाद लग्जूरी टेंट पैनापरोमा रूम है, जिसकी कीमत 33 हजार से लेकर 38 हजार रुपये है.
फिर आता है ट्रेडिशनल गार्डन व्यू. इसकी कीमत 35 हजार से लेकर 38 हजार रुपये है. लग्जूरी हिल व्यू सुईट की कीमत 41 हजार से लेकर 55 हजार रुपये है. ट्रेंक्विल वेलनेस रूम्स हैं, जिसकी कीमत 50 हजार तक बताई जा रही है.
होटल के अंदर फैमिली डाइनिंग एरिया है, जिसमें ड्रॉप बल्ब्स हैं. बैकग्राउंड में राजस्थानी एस्थेटिक्स से डेकॉर किया हुआ है.
बाहर, बोनफायर एरिया बनाया हुआ है. साथ ही डाइनिंग एरिया है, जहां पास में बैठकर फोक म्यूजिक सुन सकते हैं.
इसके अलावा जिम एरिया और प्राइवेट स्विमिंग पूल है, जहां से पहाड़ों का नजारा नजर आता है. कई कोजी स्पॉट्स हैं, जहां फैमिलीज और कपल्स बैठकर पीसफुल मोमेंट्स एन्जॉय कर सकते हैं.
टेंट एरिया है, जहां फैमिलीज गेट-टुगेदर एन्जॉय कर सकती हैं. अगर बाहर की ओर सिटिंग एरिया रखना चाहते हैं, तो इसकी सुविधा भी यहां उपलब्ध है.