scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉयफ्रेंड के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बनीं आमिर खान की बेटी इरा खान, शेयर की मजेदार फोटो

इरा खान-नुपुर श‍िखरे
  • 1/8

एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपनी रिलशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. जबसे उन्होंने बॉयफ्रेंड नुपुर श‍िखरे के साथ अपने र‍िलेशन को ऑफ‍िश‍ियल किया है, वे आए दिन उनके साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में इरा ने नुपुर को हेयरकट देते हुए एक पोस्ट शेयर की है, लेक‍िन इसमें एक ट्व‍िस्ट है. दरअसल, नुपुर को हेयरकट देते हुए इरा की नजर कहीं और ही है. 

इरा खान-नुपुर श‍िखरे
  • 2/8

इरा नुपुर को हेयरकट देते हुए फोन देख रही हैं. उनका ध्यान नुपुर के हेयरकट पर कम और फोन पर ज्यादा है. नुपुर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इसकी वीड‍ियोज और फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने इरा के इस डिस्ट्रैक्शन वाली तस्वीर पर लिखा- 'डिस्ट्रैक्शंस, मैं बता रहा हूं.' 

इरा खान-नुपुर श‍िखरे
  • 3/8

इसके बाद इरा ने भी नुपुर की फोटो को रीपोस्ट करते हुए जवाब दिया- तुम भी Catan खेल रहे थे. दोनों का यह सोशल मीड‍िया बैंटर मजेदार है. नुपुर ने कुछ अन्य वीड‍ियोज भी शेयर किए हैं जिनमें इरा उनके गाल पर किस करती नजर आईं. 
 

Advertisement
इरा खान-नुपुर श‍िखरे
  • 4/8

पिछले दिनों अपने रिलेट‍िव की शादी में भी इरा नुपुर के साथ नजर आईं थीं. उनकी फैमिली फोटोज में इरा और नुपुर साथ दिखाई दिए थे. 

इरा खान-नुपुर श‍िखरे
  • 5/8

इरा ने वैलेंटाइन डे से पहले प्रॉमिस डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख नुपुर शिखरे से अपने प्यार का इजहार किया था. इरा ने नूपुर संग खींची फनी और रोमांटिक फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है''. 

इरा खान
  • 6/8

इरा ने पोस्ट में नुपुर को ड्रीम बॉय भी बताया. फोटोज में दोनों को साथ में रोमांटिक पल शेयर करते देखा जा सकता है. फोटोज से जाहिर है कि दोनों साथ में काफी खुश हैं.  

इरा खान
  • 7/8

इरा के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने बधाई दी. फातिमा सना शेख ने पोस्ट पर दिल के इमोजी शेयर करते हुए कमेंट में लिखा, ''Awwww.'' वहीं टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, ''बहुत ही स्वीट.'' 

इरा खान-नुपुर श‍िखरे
  • 8/8

मालूम हो क‍ि नुपुर आमिर खान के फिटनेस कोच हैं. वे लंबे समय से इरा को जानते हैं. पिछले दिनों इरा ने नूपुर शिखरे के नाम एक लम्बी पोस्ट भी लिखी थी. इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि नूपुर ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी है. उन्होंने लिखा था कि कुछ लोग आपको खुश कर देते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ करना नहीं होता बस आपके साथ होना होता है. नूपुर मेरे लिए वैसा ही है.  

Advertisement
Advertisement