scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Aamir Khan Birthday: Aamir Khan कैसे बने चीन के पॉपुलर स्टार, पड़ोसी मुल्क में क्यों हिट हैं परफेक्शनिस्ट की फिल्म?

आमिर खान
  • 1/8

Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) आज अपने 57वें बर्थडे का जश्न मना रहे हैं. एक्टर की जिंदगी के खास मौके पर दुनियाभर के लोग उन्हें बर्थडे विशेज भेज रहे हैं. वैसे आमिर खान काफी लकी स्टार्स में से एक हैं, जो दुनियाभर के लोग उन्हें इतना मानते और चाहते हैं. 

आमिर खान
  • 2/8

आमिर खान के फैंस को जानकर खुशी होगी कि वो सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि चीन के भी सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं. चीन में उन्हें काफी पसंद किया जाता है और उनकी फिल्में वहां ताबड़तोड़ कमाई भी करती हैं. 

आमिर खान, आयरा खान
  • 3/8

सवाल ये है कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बेहतरीन स्टार्स को पछाड़ आमिर चीन के नंबर वन हीरो कैसे बने. क्या वजह है जो उनकी फिल्मों को हमारे पड़ोसी मुल्क में इतना पसंद किया जाता है?

Advertisement
आमिर खान
  • 4/8

फिल्मों में परफेक्शन के लिये मशहूर आमिर चीन में सबसे बड़े एशियन स्टार्स माने जाते हैं. आमिर की लोकप्रियता का ये सिलसिला 2009 में उनकी फिल्म 3 इडिएट्स (3 Idiots) से शुरू हुआ था. 3 Idiots में जिस तरह टॉप कॉलेज में पढ़ने वाले इंजीनियर्स की दिक्कतों को दुनिया के सामने रखा गया. वो चीज चीन की शिक्षा प्रणाली को काफी आया. बस यहीं से आमिर की सफलता की गाड़ी निकल पड़ी. 

आमिर खान
  • 5/8

3 Idiots की सक्सेस के बाद आमिर की फिल्म पीके (PK) ने भी चीन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और थियेटर्स में फिल्म के देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

आमिर खान, नागा चैतन्य
  • 6/8

आमिर की फिल्मों की कहानियां कहीं ना कहीं समाजिक मुद्दों (Social Issues) से जुड़ी हुई होती हैं. जैसे कि दंगल (Dangal). एक वजह ये भी है कि उनकी फिल्मों को वहां इतना पसंद किया जाता है. इसके अलावा वहां हिंदुस्तान से ज्यादा  स्क्रीन भी हैं. 

आमिर खान
  • 7/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में 45,000 से ज्यादा सिनेमा हाल हैं और हिंदुस्तान में सिर्फ 5000 स्क्रीन है. ज्यादा सिनेमा हाल होने की वजह से अधिक से अधिक फैंस उनकी फिल्में देख पाते हैं.

किरण राव, आमिर खान, आजाद राव खान
  • 8/8

सक्सेस का एक कारण ये भी है कि आमिर चीन में फिल्मों का प्रमोशन एक प्लानिंग के साथ करते हैं. कई बार उन्होंने फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में चीन का दौरा भी किया है. अपने फेवरेट स्टार को अपने देश में देख कर वहां के लोगों की खुशी सातवें आसमान पर होती है. बाकी आमिर के बारे में दुनिया जानती है. उनमें एक नहीं, बल्कि कई चीजें खास हैं. जिस वजह से उन्हें हर जगह इतना प्यार और सम्मान मिलता है. और बताओ अपने फेवरेट स्टार्स को बर्थडे विश किया या नहीं?

PHOTOS: Aamir Khan Fan Club Instagram

Advertisement
Advertisement