scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जावेद अख्तर की नातिन हैं BB OTT की एक्स कंटेस्टेंट Urfi Javed? शबाना आजमी ने बताया सच

उर्फी जावेद
  • 1/10


बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं. जितना फेम उर्फी को उनके रिवीलिंग एयरपोर्ट लुक्स से मिला उतना बिग बॉस ओटीटी से नहीं मिला. उर्फी के नाम की वजह से उन्हें बॉलीवुड के जाने माने गीतकार जावेद अख्तर से जोड़ा जा रहा है.

शबाना आजमी
  • 2/10


कई लोग उर्फी को जावेद अख्तर की रिश्तेदार बता रहे हैं. दोनों का कनेक्शन जोड़ा जा रहा है. ट्विटर पर यूजर्स का दावा है कि उर्फी जावेद अख्तर की नातिन हैं. अब इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी ने इसकी सच्चाई बताई है.

जावेद-शबाना
  • 3/10

शबाना आजमी ने ट्वीट कर साफ किया कि उर्फी जावेद का उनसे कोई लेना देना नहीं है. शबाना ने ट्वीट कर लिखा- उर्फी जावेद हमसे किसी भी तरह से जुड़ी हुई नहीं हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/10

दूसरी तरफ, Quint से बातचीत में उर्फी जावेद ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा था- ये काफी फनी है कि लोग मुझे जावेद अख्तर के साथ जोड़ रहे हैं. बस इसलिए क्योंकि मेरे नाम में जावेद आता है.

उर्फी जावेद
  • 5/10

24 साल की उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. उर्फी कई टीवी शोज में छोटे मोटे रोल्स कर चुकी हैं.  वे बड़े भैय्या की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह, पंचबीट 2 में काम कर चुकी हैं.
 

उर्फी जावेद
  • 6/10

उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था. लेकिन पहले ही हफ्ते में उर्फी एलिमिनेट हो गई थीं. शो में उर्फी खास नहीं कर पाई थीं. हालांकि अपने फैशन सेंस की वजह से वे चर्चा में बनी रहीं.

उर्फी जावेद
  • 7/10

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं. उर्फी अपने कपड़ों को खुद ही डिजाइन करवाती हैं. उर्फी अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल रही हैं.

उर्फी जावेद
  • 8/10

उर्फी पिछले दिनों एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करने की वजह से लाइमलाइट में आई थीं. उन्हें ट्रोल भी किया गया था. हेटर्स का कहना था उर्फी ने पब्लिसिटी पाने के लिए ब्रा फ्लॉन्ट की.

उर्फी जावेद
  • 9/10

बाद में हेटर्स को जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने कहा था कि अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो मैं बिना कपड़ों के एयरपोर्ट पर जाती. उनका कहना था कि वे ट्रोल्क की चिंता नहीं करती. उनके कमेंट्स से उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 10/10


PHOTOS: उर्फी जावेद/शबाना आजमी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement