scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पोस्टपार्टम डिप्रेशन में थी एक्ट्रेस, 1 साल का बेटा घर छोड़कर काम पर लौटने का हुआ मलाल, बोली- हर महिला...

इशिता दत्ता
  • 1/8

टीवी और फिल्मों में अपना दबदबा बनाने वालीं इशिता दत्ता, पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इशिता को अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' में 'अंजू सलगांवकर' के रोल में काफी पसंद किया गया था. बीते साल 2023 में इशिता ने बेटे वायु को जन्म दिया.

इशिता दत्ता
  • 2/8

कुछ समय पहले ही उन्होंने वायु का फेस रिवील किया. बता दें कि इशिता ने एक्टर वत्सल सेठ संग साल 2017 में शादी की थी. शादी के 6 साल बाद वो मां बनी थीं. बेटे की इशिता काफी अच्छी परवरिश कर रही हैं, लेकिन काम पर भी उन्हें लौटना है. 

इशिता दत्ता
  • 3/8

हाल ही में एक इंटरव्यू में इशिता ने उस मॉम गिल्ट के बारे में बात की, जहां वो बता रही हैं कि जब भी वो काम पर एक साल के बेटे वायु को छोड़कर जाती हैं तो उन्हें काफी बुरा लगता है. 

Advertisement
इशिता दत्ता
  • 4/8

पेरेंटहुड का इशिता फेज काफी एन्जॉय कर रही हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इशिता ने कहा- मेरे लिए वापस काम पर लौटना आसान नहीं था. पर वत्सल और परिवार के लोगों ने मुझे सपोर्ट किया. 

इशिता दत्ता
  • 5/8

"जब-जब मेरे पास काम आया तो मैं घबराई, लेकिन मुझे वत्सल ने संभाला. उन्होंने कहा कि बेटे का ध्यान वो रख लेंगे, मुझे काम पर लौटना चाहिए, क्योंकि डिलीवरी के 6 महीने पहले ही बीत चुके हैं."

इशिता दत्ता
  • 6/8

"मैं और वत्सल, हम में से कोई एक बेटे के साथ घर पर रहता है. मेरे लिए ही नहीं, मुझे लगता है कि हर महिला के लिए बच्चे को पहली बार काम पर लौटना मुश्किल होता है. एक मां हमेशा एंग्जाइटी से जूझती है."

इशिता दत्ता
  • 7/8

"अभी मैं एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं, लेकिन मैं इस बात को सुनिश्चित करूंगी कि मैं अपने अगले प्रोजेक्ट में कम से कम 1-2 महीने का गैप लूं, जिससे मैं वायु के साथ समय बिता सकूं."

इशिता दत्ता
  • 8/8

बता दें कि इशिता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में तेलुगू फिल्म Chanakyudu से की थी. इशिता, टीवी के कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. 

Advertisement
Advertisement