scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दिलचस्प है जैकी श्रॉफ की लव स्टोरी, खूब बेले पापड़ फिर पाया अपना सच्चा प्यार

जैकी श्रॉफ
  • 1/9

बॉलीवुड के बीड़ू जैकी श्रॉफ ने इंडस्ट्री में जो कुछ चाहा वो उन्हें मिला. जैकी श्रॉफ मुंबई के चॉल में रहा करते थे मगर उनके सपने काफी बड़े थे. उन सपनों को हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. मगर जैकी अगर एक बार कुछ करने की ठान लेते हैं तो कभी पीछे नहीं हटते. 

जैकी संग आयशा
  • 2/9

जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी, 1957 को महाराष्ट्र के उदगिर में हुआ था. जैकी के पिता गुजराती व्यापारी थे और उनकी माता कजाकिस्तान से थी. पहले फैमिली दिल्ली शिफ्ट हुई फिर मुंबई. जैकी के पिता स्टॉक मार्केट में अपना सब कुछ गंवा बैठे और उन्होंने घर छोड़ दिया. 

जैकी और आयशा
  • 3/9

मुफलिसी में जैकी का बचपन गुजरा और वे वक्त से पहले मैच्योर हो गए. एक दफा वे कहीं जा रहे थे. उनकी नजर पड़ी एक स्कूल बस की खिड़की से बाहर की ओर झांकती एक लड़की की तरफ. पहली नजर में ही जैकी उस लड़की को दिल दे बैठे.

Advertisement
आयशा संग जैकी
  • 4/9

इसके बाद दोनों एक शॉप में मिले. आयशा को कुछ कैसेट्स खरीदने थे जिसमें जैकी ने उनकी मदद की. इसके बाद दोनों में नजदीकियां आने लगीं. आयशा उस समय 13 साल की थीं. मगर उन्हें लगने लगा था कि वे जैकी के साथ ही आगे जीवन बिताएंगी. 

फैमिली संग जैकी श्रॉफ
  • 5/9

जब आयशा संग जैकी ने डेटिंग शुरू की उस दौरान पहले से ही उनकी एक गर्लफ्रेंड थी. जैकी ने पूरी ईमानदारी के साथ ये बात आयशा को बता दी और ऐसे उन्होंने आयशा का भरोसा भी जीत लिया. जैकी और आयशा की बॉन्डिंग काफी गहरी होती चली गई. 

फैमिली संग जैकी
  • 6/9

फिर वो वक्त भी आया जब कपल ने शादी कर ली. 5 जून, 1987 को आयशा के जन्मदिन के मौके पर दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. बेटे टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल करने में लगे हुए हैं और बेटी कृष्णा श्रॉफ फिटनेस फ्रीक हैं और दर्शकों के बीच पॉपुलर हैं.

जैकी श्रॉफ संग आयशा श्रॉफ
  • 7/9

जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ आज शादी के करीब 35 साल बाद भी शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और साथ बिताए गए खूबसूरत पलों की यादें ताजा करते रहते हैं. 

जैकी श्रॉफ
  • 8/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ 65 साल की उम्र में भी फिल्मों में खासा सक्रिय हैं. उन्हें फिल्मों में खास रोल्स लगातार ऑफर होते रहे हैं. यही नहीं अब तो वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी शिरकत कर चुके हैं. क्रिमिनल जस्टिस से उन्होंने अपना ओटीटी डेब्यू किया था. 

आयशा, टाइगर और कृष्णा श्रॉफ
  • 9/9

फोटो क्रेडिट-  @ayeshashroff  @apnabhidu

Advertisement
Advertisement
Advertisement