scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ठग संग विवादित रिश्ता, सलमान से नजदीकी, लंबी है Jacqueline Fernandez की अफेयर लिस्ट

जैकलीन फर्नांडिस
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों विवादों में बनी बुई हैं. जैकलीन की ठग और मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर संग करीबी ने उन्हें बड़ी मुश्किल में डाल रखा है. तभी तो वो लगातार ईडी ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

जैकलीन फर्नांडिस-सुकेश चंद्रशेखर
  • 2/8

जैकलीन फर्नांडिस पर सुकेश से महंगे तोहफे लेने के आरोप हैं. ऐसा भी दावा है कि जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि जैकलीन ने इन खबरों को गलत बताया है. पर जैकलीन और सुकेश की साथ में लीक हुईं तस्वीरें उनके रिश्ते का सच बयां करती हैं. 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 3/8

जैकलीन और सुकेश की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. जिनमें दोनों लवी डवी पोज देते और रोमांटिक होते दिखे. जैकलीन को किस करते सुकेश की फोटो देख उनकी नजदीकियों का आप भी अंदाजा लगा सकते हैं. जैकलीन को ट्रोल भी किया जा रहा है. ये पहली बार नहीं जब जैकलीन की लव लाइफ चर्चा में रही हो. जानते हैं एक्ट्रेस के अफेयर्स की लिस्ट के बारे में.

Advertisement
जैकलीन फर्नांडिस
  • 4/8


जैकलीन की लव लिस्ट में सबसे ऊपर है प्रिंस ऑफ बहरीन. शेख हसन बिन राशिद अल खलीफा और जैकलीन के लंबे समय पर अफेयर में होने की खबरें थीं. अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत में जैकलीन का बहरीन प्रिंस के साथ अफेयर खबरों में रहा. इस रिलेशन को जैकलीन ने कभी कंफर्म नहीं किया था.
 

साजिद खान
  • 5/8

जैकलीन फिल्ममेकर साजिद खान संग भी रिलेशन में रह चुकी हैं. खबरें थीं कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे. कई सालों तक वे साथ रहे. उन्हें साथ में कई इवेंट्स में भी देखा गया. खबरें हैं कि साजिद के पोजेसिव नेचर की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया था.

जैकलीन फर्नांडिस-सलमान
  • 6/8

सलमान खान संग जैकलीन कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं. सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में कोविड लॉकडाउन के बीच जैकलीन सलमान और उनके परिवार के साथ वहां रही थीं. जैकलीन और सलमान की करीबी हमेशा चर्चा में रही. लेकिन कभी दोनों ने इसपर खुलकर बात नहीं की.
 

जैकलीन फर्नांडिस-सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 7/8

जैकलीन ने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म अ जेंटलमैन में काम किया था. इस दौरान दोनों के डेट करने की खबरें आईं. उस वक्त सिद्धार्थ एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में थे. खबरें थीं कि आलिया को उनकी नजदीकियां पसंद नहीं आई थीं.

साजिद खान
  • 8/8

जैकलीन के अफेयर्स की लिस्ट तो लंबी है. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की.


Photos: Jacqueline Fernandez Instagram and fanclub

Advertisement
Advertisement